facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

पेरू की राष्ट्रपति ने चुनाव कराने की प्रदर्शनकारियों की मांग स्वीकार की

Last Updated- December 13, 2022 | 3:38 PM IST

पेरू की राष्ट्रपति ने चुनाव कराने की प्रदर्शनकारियों की मांग स्वीकार की
PTI / लीमा  December 13, 2022

13 दिसंबर (एपी) पेरू की राष्ट्रपति डिना बोलुआर्टे ने देश में चुनाव कराने की प्रदर्शनकारियों की मांग मानने की सोमवार को घोषणा की।

बोलुआर्टे के इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए थे, जिसके बाद राष्ट्रपति ने टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि वह चुनाव कराने के लिए कांग्रेस को प्रस्ताव भेजेंगी।

बोलुआर्टे की इस घोषणा के बावजूद प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए। उनके संबोधन के कुछ घंटों बाद प्रदर्शनकारियों ने दक्षिणी पेरू में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जाने के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और उसके ‘रनवे’ पर एकत्रित हो गए।

बोलुआर्टे ने घोषणा में कहा कि वह अप्रैल 2024 के लिए आम चुनाव का प्रस्ताव रखेंगी, जबकि इससे पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो के शेष साढ़े तीन साल के कार्यकाल के लिए पद पर बने रहना चाहिए।

इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि प्रदर्शन के दौरान रविवार को आंदेज समुदाय के कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।

कैस्टिलो को बुधवार को देश के राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया था। इसके बाद उपराष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दे रहीं बोलुआर्टे को देश का नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था।

एपी सिम्मी निहारिका

First Published - December 13, 2022 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट