अंतरराष्ट्रीय

ताशकंद में एक गोदाम में विस्फोट: एक व्यक्ति की मौत, 162 घायल

आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी ताशकंद में एक गोदाम में आज सुबह धमाका हुआ, लेकिन मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि किस कारण इतना जबरदस्त धमाका हुआ ।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 28, 2023 | 4:30 PM IST

उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में गुरुवार को एक गोदाम में विस्फोट से एक किशोर की मौत हो गई जबकि 162 अन्य लोग घायल हो गये । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी ताशकंद में एक गोदाम में आज सुबह धमाका हुआ, लेकिन मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि किस कारण इतना जबरदस्त धमाका हुआ । आग पर काबू पाने के लिये 16 अग्निशमन कर्मियों ने काफी मश्क्कत की। रूस की सरकारी मीडिया ‘तास’ ने अपनी एक खबर में कहा कि गोदाम में कई दर्जन इलेक्ट्रिक वाहन रखे थे और बैट्ररी भी थीं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस हादसे के बाद 24 लोगों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वहीं 138 अन्य लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

First Published : September 28, 2023 | 4:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)