अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में कम हुई महंगाई लेकिन खाने-पीने की चीजें अब भी महंगी

Published by
भाषा   
Last Updated- May 24, 2023 | 3:24 PM IST

ब्रिटेन में महंगाई की दर एक साल में सबसे निचले स्तर पर आ गई है। हालांकि, ऊर्जा और खाद्य वस्तुओं के दाम अभी ऊंचे बने हुए हैं। पिछले साल यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ऊर्जा के दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक घटकर 8.7 फीसदी पर आ गया, जो मार्च में 10.1 फीसदी पर था। इसके साथ ही महंगाई मार्च, 2022 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

हालांकि, ब्रिटेन में महंगाई घटी है लेकिन यह अब भी वित्तीय बाजारों की उम्मीदों के अनुरूप नहीं है। वित्तीय बाजारों का आकलन था कि महंगाई 8.3 फीसदी पर आएगी। ब्रिटेन में महंगाई के लगातार ऊंचे स्तर पर बने रहने की मुख्य वजह खाद्य वस्तुओं की महंगाई है।

First Published : May 24, 2023 | 1:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)