‘मानवीय तत्त्व संबंधों का अहम कारक’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:56 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत-अमेरिका संबंध बीते दो दशकों में ‘असल बदलाव’ के दौर से गुजरे हैं और इस साझेदारी का एक अहम कारक इसका मानवीय तत्त्व रहा है। जयशंकर ने यहां हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत में कहा, ‘भारत-अमेरिका संबंध पिछले दो दशकों में असल बदलाव के दौरे से गुजरे हैं। चाहे हमारा कूटनीतिक और सुरक्षा सहयोग हो या हमारी आर्थिक व प्रौद्योगिकी साझेदारी, वैश्विक मामलों में यह अपनी अहमियत महसूस कराने में सफल रही है।’ उन्होंने भारत-अमेरिका 2+2 वार्ता के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ छात्रों से हुई संयुक्त बातचीत में कहा, ‘इस बदलाव का अहम कारक इसका मानवीय तत्त्व रहा है। 44 लाख की आबादी वाला भारतीय समुदाय असल में इस समाज में हमारी छवि को परिभाषित करता है और रिश्ते मजबूत बनाने में मदद करता है, जो हमारे काम के लिए ऊर्जा का बड़ा स्रोत हैं।’   
हॉवर्ड विवि ने अहम भूमिका निभायी
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि देश की राजधानी वाशिंगटन में स्थित प्रतिष्ठित अनुसंधान विश्वविद्यालय ‘हॉवर्ड यूनिवर्सिटी’ ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की है। ब्लिंकन ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत में कहा, ‘जैसा कि मुझे मालूम हुआ है और हमने इसके इतिहास के बारे में जो थोड़ा सुना है, उसके अनुसार इस संस्थान ने हमारे देशों के बीच संबंधों के निर्माण में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है।’      भाषा’मानवीय तत्त्व संबंधों का अहम कारक’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत-अमेरिका संबंध बीते दो दशकों में ‘असल बदलाव’ के दौर से गुजरे हैं और इस साझेदारी का एक अहम कारक इसका मानवीय तत्त्व रहा है। जयशंकर ने यहां हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत में कहा, ‘भारत-अमेरिका संबंध पिछले दो दशकों में असल बदलाव के दौरे से गुजरे हैं। चाहे हमारा कूटनीतिक और सुरक्षा सहयोग हो या हमारी आर्थिक व प्रौद्योगिकी साझेदारी, वैश्विक मामलों में यह अपनी अहमियत महसूस कराने में सफल रही है।’ उन्होंने भारत-अमेरिका 2+2 वार्ता के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ छात्रों से हुई संयुक्त बातचीत में कहा, ‘इस बदलाव का अहम कारक इसका मानवीय तत्त्व रहा है। 44 लाख की आबादी वाला भारतीय समुदाय असल में इस समाज में हमारी छवि को परिभाषित करता है और रिश्ते मजबूत बनाने में मदद करता है, जो हमारे काम के लिए ऊर्जा का बड़ा स्रोत हैं।’   
हॉवर्ड विवि ने अहम भूमिका निभायी
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि देश की राजधानी वाशिंगटन में स्थित प्रतिष्ठित अनुसंधान विश्वविद्यालय ‘हॉवर्ड यूनिवर्सिटी’ ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की है। ब्लिंकन ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत में कहा, ‘जैसा कि मुझे मालूम हुआ है और हमने इसके इतिहास के बारे में जो थोड़ा सुना है, उसके अनुसार इस संस्थान ने हमारे देशों के बीच संबंधों के निर्माण में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है।’     

First Published : April 13, 2022 | 11:17 PM IST