अंतरराष्ट्रीय

G20 summit: भारत मंडपम में AI के जरिये डिजिटल इंडिया सफर का एक्सपीरिएंस ले रहे मेहमान

G20 सम्मेलन आयोजन स्थल पर देश की कुछ प्रमुख डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया है जिनमें UPI से लेकर e-Sanjeevani तक शामिल हैं

Published by
भाषा   
Last Updated- September 08, 2023 | 3:27 PM IST

भारत में G20 शिखर सम्मेलन नौ सितंबर को शुरू हो रहा है और इसके आयोजन स्थल पर देश की कुछ प्रमुख डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया है जिनमें UPI से लेकर टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी (e-Sanjeevani) तक शामिल हैं।

आयोजन स्थल भारत मंडपम में ‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन’ की स्थापना की गई है जहां अतिथि आभासी वास्तविकता (वर्चुअल रियलिटी) के जरिए डिजिटल इंडिया यात्रा का अनुभव कर सकेंगे।

सरकार ने इस जोन को शिखर सम्मेलन स्थल का एक ‘प्रमुख आकर्षण’ बताया, जिसे हॉल नंबर 4 और 14 में स्थापित किया गया है।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित भाषा मंच भाषिणी, आधार, डिजीलॉकर और दीक्षा पोर्टल का भी यहां प्रदर्शन किया गया है।

G20 प्रतिनिधि ई-संजीवनी ‘कियोस्क’ के जरिए डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति का अनुभव कर सकेंगे।

गुरुवार देर रात सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर एक वीडियो पोस्ट में, जी20 के लिए भारत मंडपम में प्रतिनिधियों के लिए स्थापित विभिन्न सुविधाओं की झलक पेश की गई। इनमें ‘आरबीआई इनोवेशन हब पैविलियन’ एवं ‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन’ भी शामिल हैं।

इस लघु वीडियो में, G20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला सभी सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों के लिए बनाए गए कार्यालयों की भी एक झलक देते हैं।

श्रृंगला ने इस वीडियो में कहा कि डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन में भारत के डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और देश के विकास की यात्रा में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग को प्रदर्शित किया गया है।

First Published : September 8, 2023 | 3:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)