facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

China trade data: जनवरी-फरवरी में उम्मीद से बेहतर हुआ चीन का व्यापार आंकड़ा

दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के लिए साल के पहले दो महीनों में व्यापार गतिविधियां बढ़ने का आंकड़ा आर्थिक हालात सुधरने का संकेत माना जा सकता है।

Last Updated- March 07, 2024 | 12:38 PM IST
China
Representative Image

साल 2024 के पहले दो महीनों में चीन के निर्यात और आयात आंकड़ों ने पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ते हुए मांग में सुधार आने का संकेत दिया है। गुरुवार को जारी सीमा शुल्क आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी-फरवरी की अवधि में चीन का निर्यात एक साल पहले की तुलना में 7.1 प्रतिशत बढ़ा।

इसके पहले दिसंबर में निर्यात वृद्धि 2.3 प्रतिशत रही थी। इसी तरह चीन का आयात भी पिछले दो महीनों में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 3.5 प्रतिशत बढ़ गया। दिसंबर में यह सिर्फ 0.2 प्रतिशत बढ़ा था।

चीन ने कैलेंडर वर्ष 2024 के पहले दो महीनों में 12.51 अरब डॉलर का व्यापार अधिशेष भी दर्ज किया है। हालांकि चीन आमतौर पर हर महीने व्यापार आंकड़े जारी करता है लेकिन सप्ताह भर चलने वाली चंद्र नववर्ष की छुट्टियों से होने वाले व्यवधानों से बचने के लिए जनवरी-फरवरी के आंकड़ों को एक साथ जोड़कर जारी किया जाता है। दरअसल चंद्र नववर्ष की छुट्टियों में तमाम कारखाने और कारोबार बंद रहते हैं।

दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के लिए साल के पहले दो महीनों में व्यापार गतिविधियां बढ़ने का आंकड़ा आर्थिक हालात सुधरने का संकेत माना जा सकता है। हालांकि चीन को महामारी के झटकों से उबरने में अब तक खास कामयाबी नहीं मिल पाई है। यह वैश्विक स्तर पर कमजोर मांग के साथ-साथ घरेलू संपत्ति संकट से भी जूझ रहा है।

चीन ने इस साल आर्थिक वृद्धि के लिए लगभग पांच प्रतिशत का लक्ष्य रखा है। हालांकि अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक नीतिगत समर्थन की जरूरत होगी।

First Published - March 7, 2024 | 12:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट