facebookmetapixel
Bonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओर

चीन ने Tsai की अमेरिकी यात्रा के विरोध में Reagan पुस्तकालय, अन्य पर लगाया प्रतिबंध

Last Updated- April 07, 2023 | 12:10 PM IST
India's own strategy in view of the possibility of US-China trade war अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की आशंका को देखते हुए भारत की अपनी रणनीति

अमेरिकी संसद के स्पीकर और ताइवान की राष्ट्रपति के बीच इस सप्ताह हुई अहम बैठक के विरोध में चीन अमेरिका के रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी और अन्य अमेरिकी एवं एशिया आधारित संगठनों पर प्रतिबंध लगा रहा है।

रीगन पुस्तकालय दुर्लभ उच्च-स्तरीय बैठक का स्थल है। रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैककार्थी ने इस सप्ताह ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन के साथ बातचीत को लेकर यहां द्विदलीय बैठक की मेजबानी की थी।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका-चीन संबंध ऐतिहासिक निम्न स्तर पर पहुंच गया है तथा ताइवान एवं चीन के बीच तनाव बढ़ गया है। चीन अन्य देशों की सरकारों और ताइवान के बीच किसी भी आधिकारिक संवाद को ताइपे के वैश्विक दर्जे को ऊंचा उठाने के प्रयास के रूप में देखता है, इसलिए वह इस तरह के प्रयासों को ताइवान पर अपनी संप्रभुता के दावों का उल्लंघन मानता है।

चीन ने अमेरिका के साथ बातचीत को लेकर ताइपे (ताइवान) के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी। चीन के ताइवान मामलों के कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा था, ‘‘हम ताइवान की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने वाली अलगाववादी ताकतों और उनके कार्यों को दंडित करने के लिए दृढ़ कदम उठाएंगे और अपने देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे।’’

चीन के ताइवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता झू फेंग्लियन ने कहा कि इसके अलावा एशिया में स्थित ‘प्रॉस्पेक्ट फाउंडेशन’ और ‘काउंसिल ऑफ एशियन लिबरल्स एंड डेमोक्रेट्स’ दोनों को ‘‘अकादमिक और अनुसंधान आदान-प्रदान की आड़ में’’ ताइवान की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में उनकी भागीदारी के आरोप में प्रतिबंधित किया गया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि हडसन इंस्टीट्यूट थिंक टैंक और रीगन पुस्तकालय को ‘‘ताइवान अलगाववादी गतिविधियों को एक मंच और मदद प्रदान करने’’ के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

संगठनों के साथ नेतृत्व की भूमिका निभाने वाले चार व्यक्तियों हडसन इंस्टीट्यूट के निदेशक मंडल की अध्यक्ष सारा मे स्टर्न, हडसन संस्थान के निदेशक जॉन पी वाल्टर्स, रीगन फाउंडेशन के पूर्व कार्यकारी निदेशक जॉन हेबुश, रीगन फाउंडेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोआन एम. ड्रेक को भी नामित किया गया है।

चीन ने कहा कि उसके यहां उनसे संबंधित कोई भी संपत्ति या वित्तीय संपत्ति को जब्त कर ली जाएगी। साई ने अमेरिका की अपनी यात्रा के तहत हडसन इंस्टीट्यूट से एक नेतृत्व पुरस्कार स्वीकार किया था और क्षेत्रीय सुरक्षा में ताइवान की चुनौतियों के बारे में भाषण भी दिया था।

प्रतिबंध के तहत इन संगठनों का जिम्मा संभालने वाले व्यक्तियों की यात्रा पर रोक लगी रहेगी। इन लोगों पर चीनी संगठनों के साथ काम करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

First Published - April 7, 2023 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट