facebookmetapixel
पेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद

कारोबार, दुनिया का

Last Updated- December 10, 2022 | 5:41 PM IST

सिटीग्रुप के मुखिया विक्रम पंडित ने संकेत दिया है कि व्हाइट हाउस बैंकिंग तंत्र को निजी क्षेत्र के नियंत्रण में रखने के पक्ष में है।
हाल ही में खबरें आई थीं कि संघीय सरकार वित्तीय सेवा कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ा सकती है। सिटीग्रुप के कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में पंडित ने कहा, ‘व्हाइट हाउस ने दोहाराया है कि उसका विश्वास है कि बैंकिंग तंत्र को निजी क्षेत्र के नियंत्रण में ही रखना सही होगा।’
अमेरिकी ट्रेजरी विभाग का हवाला देते हुए पंडित ने कहा, ‘विभाग ने उस वित्तीय तंत्र को संरक्षित रखने की योजना बनाई है, जिसका नियंत्रण एवं प्रबंधन निजी क्षेत्र के हाथ में है।’
उन्होंने कहा कि उन्होंने बाजार में जारी अफवाहों एवं अटकलों के बीच उक्त बिंदुओं पर प्रकाश डाला है। इस सप्ताह विश्वभर के वित्तीय बाजार काफी दबाव में रहे जिससे इन अटकलों को बल मिला कि सरकार द्वारा वित्तीय संस्थानों में अतिरिक्त दखल बढ़ाया जा सकता है।
ऑटो उद्योग पर ट्रेजरी को राय देंगे वालस्ट्रीट के दिग्गज
व्हाइट हाउस ने जनरल मोटर्स और क्रिसलर एलएलसी के पुनर्गठन पर वित्त मंत्री (ट्रेजरी सेक्रेटरी) टिमोर्ट गैटनर को राय देने के लिए वालस्ट्रीट के अनुभवी लोगों का चयन किया है। 
क्वाड्रेंगल ग्रुप एलएलसी के सह-संस्थापक स्टीवन रैटनर, वित्त मंत्री गैटनर जीएम और क्रिसलर का भविष्य संवारने के लिए गठित आटो उद्योग कार्य दल की अगुवाई कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक रैटनर, विभिन्न आर्थिक एवं वित्तीय मामलों पर गैटनर को सलाह देंगे और आटोमोबाइल क्षेत्र के संबंध में वित्त मंत्रालय के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे।
चेर्निन की न्यूजकॉर्प से विदाई
मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डाक के पुराने सहयोगी पीटर चेर्निन न्यूज कार्पोरेशन के अध्यक्ष पद से हटने जा रहे हैं। यह जानकारी कंपनी की एक विज्ञप्ति में दी गई है। मर्डाक का दाहिने हाथ माने जाने वाले 57 वर्षीय चेर्निन जून में हट जाएंगे।
वह न्यूज कार्पोरेशन की अमेरिका में टीवी प्रसारण सेवा चलाने वाली कंपनी फॉक्स ग्रुप में मुख्य कार्यकारी की जिम्मेदारी भी छोड़ देंगे।  मर्डाक ने कहा, ‘कंपनी में 20 साल के पीटर के योगदान को मापा नहीं जा सकता।
वह बड़े काम के सहयोगी और विश्वसनीय मित्र हैं।’ मर्डाक ने उनके जाने पर कहा ‘यह समझा जा सकता है कि कंपनी और उसके शेयरधारकों की अच्छी तरह सेवा करने के बाद वह जीवन की इस उम्र में वह कुछ दूसरे प्रकार का कार्य करने की सोच रहे होंगे।’
मेक्सिको में जीएम के तीन संयंत्रों में अस्थायी बंदी
जनरल मोटर्स अमेरिका में कारों की बिक्री में आ रही गिरावट के मद्देनजर मेक्सिको स्थित तीन संयंत्रों को अस्थाई तौर पर बंद करेगी। कंपनी का कहना है कि सिलाओ और टोलुका स्थित संयंत्रों को मार्च में पांच दिनों के लिए बंद किया जाएगा।
कंपनी के रामोस अरिस्पे फैक्टरी में दो प्रोडक्शन लाइनें मार्च में छह दिनों के लिए बंद रहेंगी जबकि संपूर्ण परिसर को अप्रैल में पवित्र सप्ताह के दौरान पांच दिनों के लिए बंद किया जाएगा।

First Published - February 25, 2009 | 11:44 AM IST

संबंधित पोस्ट