ब्लॉकबस्टर ने सिटी स्टोर्सको खरीदने की पेशकश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:23 PM IST

किराए पर फिल्में मुहैया कराने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मूवी रेंटल चेन ब्लॉकबस्टर इंक ने सर्किट सिटी स्टोर्स इंक को खरीदने के लिए अमांत्रित पेशकश दी है।


सर्किट सिटी स्टोर्स दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अमेरिकी रिटेल कंपनी है जिसकी कीमत कम से कम 1 अरब अमेरिकी डॉलर है। ब्लॉकबस्टर ने बताया कि उसने सर्किट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फिलिप शूनोवर को 6 डॉलर प्रति शेयर की पेशकश की थी। 

गौरतलब है कि दोनो ही कंपनियों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि फिल्में किराए पर लेने के लिए लोग इंटरनेट का रुख करने लगे हैं या फिर कंप्यूटर और टीवी खरीदने को तरजीह देने लगे हैं। सर्किट सिटी ने तो नुकसान से बचने के लिए ज्यादा तनख्वाह वाले कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है जबकि ब्लॉकबस्टर ने मार्केटिंग पर कम पैसा खर्च करने और कम मुनाफा देने वाले ग्राहकों से पीछा छुड़ाने का रास्ता अपनाया है।

First Published : April 14, 2008 | 9:24 PM IST