बाइडन के शीर्ष सलाहकार भारत में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:22 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष सलाहकार दलीप सिंह भारत यात्रा पर आएंगे। वह, यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस पर दंडात्मक प्रतिबंध लगाने के बाइडन प्रशासन के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र से जुड़े मामलों के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, भारतीय-अमेरिकी दलीप सिंह 30 और 31 मार्च को भारत यात्रा पर होंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने कहा, ‘सिंह, यूक्रेन के खिलाफ रूस के अनुचित युद्ध के परिणामों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को कम करने के संबंध में अपने समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे।’ हॉर्न ने कहा कि सिंह, बाइडन प्रशासन की प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे, जिसमें ‘बिल्ड बैक बेटर वल्र्ड’ (दुनिया को फिर बेहतर बनाने) के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचों को बढ़ावा देना और एक ‘इंडो-पैसिफिक इकनॉमिक फ्रेमवर्क, का विकास शामिल है। सिंह, भारत के साथ अमेरिकी प्रशासन के मौजूदा परामर्श को जारी रखेंगे और भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों तथा रणनीतिक साझेदारी के कई मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। हॉर्न ने कहा कि वह समावेशी आर्थिक विकास एवं समृद्धि और एक स्वतंत्र तथा मुक्त हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने के वास्ते सहयोग को गहरा करने के लिए भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।     

First Published : March 30, 2022 | 11:47 PM IST