facebookmetapixel
‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ी

Tata Power की तगड़ी तैयारी, गर्मियों में दिल्ली में नहीं होगी बिजली की किल्लत

Tata Power-DDL ने 2562 MW तक की डिमांड पूरी करने के लिए किया पावर अरेंजमेंट, गर्मी में निर्बाध बिजली देने का भरोसा

Last Updated- March 18, 2025 | 7:09 PM IST
Tata Power

इस साल गर्मियों में दिल्ली की बिजली की अधिकतम मांग 9,000 मेगावाट से अधिक होने की संभावना है। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने अनुमान लगाया है कि उनके सेवा क्षेत्र में पीक लोड 2,562 मेगावाट तक पहुंच सकता है। पिछले साल, कंपनी ने 2,481 मेगावाट की अधिकतम मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया था।

बिजली सप्लाई के लिए पुख्ता इंतजाम

टाटा पावर-डीडीएल ने 2,850 मेगावाट तक की बिजली सप्लाई के लिए लॉन्गटर्म, मिडटर्म और शॉर्टटर्म समझौतों के माध्यम से पर्याप्त इंतजाम किए हैं। इसके अलावा, अप्रत्याशित परिस्थितियों से निपटने के लिए कंपनी ने बिजली एक्सचेंज से शॉर्टटर्म बिजली खरीदने की व्यवस्था भी की है।

एडवांस तकनीक का उपयोग

कंपनी ने सटीक बिजली मांग पूर्वानुमान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) जैसी एडवांस तकनीकों का उपयोग किया है। रोहिणी और रानी बाग में स्थित बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) आपात स्थितियों में महत्वपूर्ण ग्राहकों को निरंतर और विश्वसनीय बिजली सप्लाई में सहायता करेंगे।

नेटवर्क मजबूत करने और मेंटेनेंस की तैयारी

टाटा पावर-डीडीएल ने अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं। कंपनी ने नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं और पुराने ट्रांसफार्मरों को बेहतर बनाया है ताकि ज्यादा लोड के समय कोई दिक्कत न हो। साथ ही, सभी जरूरी बिजली उपकरणों का समय-समय पर मेंटेनेंस किया जा रहा है। किसी भी इमरजेंसी में जल्दी से बिजली सप्लाई ठीक करने के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को तैनात किया गया है।

ग्राहकों को भरोसा

टाटा पावर-डीडीएल के सीईओ श्री गजानन एस. काले ने कहा, “हम अपने सभी ग्राहकों को बिना रुके बिजली देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमने अपने नेटवर्क को मजबूत किया है, नई टेक्नोलॉजी लगाई है और बिजली के लोड को सही तरीके से संभालने की तैयारी की है। इस गर्मी में किसी को भी बिजली की परेशानी न हो, इसके लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं।”

First Published - March 18, 2025 | 7:08 PM IST

संबंधित पोस्ट