facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

अनुच्छेद 370 की वापसी कभी नहीं: मोदी

कश्मीर में पाक का एजेंडा लागू नहीं होने देंगे, राज्य का दर्जा दिलाएगी भाजपा

Last Updated- September 19, 2024 | 10:44 PM IST
PM Modi at Re-Invest 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ‘मोदी आज कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है कि हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे।’ चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा और भारतीय जनता पार्टी ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी।

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित रैली में मोदी ने कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ तशद्दुद यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर, इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से आजाद करना, जम्मू कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना और यहां के नौजवानों को यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना, यह मोदी का इरादा है और मोदी का वादा है।’कांग्रेस, नैशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इन तीन पार्टियों और परिवारों ने अपने फायदे के लिए लोकतंत्र और कश्मीरियत को कुचला है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर की राजनीति को अपनी जागीर मान लिया था। वे नहीं चाहते थे कि उनके परिवार के अलावा कोई और सामने आए?’अन्यथा, उन्होंने पंचायत, डीडीसी और बीडीसी चुनावों को क्यों रोका?

दूसरी ओर कटरा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से समझदारी से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव राज्य के भविष्य से जुड़ा है और उन्हें वर्षों तक क्षेत्र को ‘घाव देने वाली’ कांग्रेस, नैशनल कॉन्फ्रेंस तथा पीडीपी का राजनीतिक सूर्यास्त सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर में भले ही उत्साह न हो, लेकिन पड़ोसी देश इन्हें लेकर बहुत उत्साह में है।

इनके घोषणापत्र से पाकिस्तान बहुत खुश है। वहां के रक्षा मंत्री ने इन तीनों दलों का खुलकर समर्थन किया है, जिन्होंने कहा है कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को लेकर कांग्रेस और नैशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का है। यानी इन तीनों दलों की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है। ये दल जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी आज कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है कि हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती।’ कटरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस नेतृत्व पर ‘सोची-समझी साजिश’और ‘नक्सली मानसिकता’ के तहत हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया।

First Published - September 19, 2024 | 10:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट