facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

G20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने मैक्रों से की मुलाकात, भविष्य की तकनीकों पर हुआ विचार-विमर्श

मोदी ने सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा ही अत्यंत खुशी की बात होती है।’’

Last Updated- November 19, 2024 | 11:16 AM IST
G20 Summit
Prime Minister Narendra Modi during a bilateral meeting with President of France Emmanuel Macron on the sidelines of the G20 Summit, in Rio de Janeiro, Monday, Nov. 18, 2024.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और अंतरिक्ष, ऊर्जा तथा एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के प्रारंभ में पेरिस में ओलंपिक खेलों और पैरालिंपिक खेलों की सफल मेजबानी के लिए भी फ्रांस के राष्ट्रपति को बधाई दी। मोदी ने सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा ही अत्यंत खुशी की बात होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बारे में चर्चा की कि कैसे भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, एआई और भविष्य के ऐसे अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे। दोनों देश लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए भी मिलकर काम करेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने मैक्रों को बधाई देते हुए और उनके साथ हुई बैठक की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। मैक्रों ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है।’’ उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘हमने पिछले जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।’’

उन्होंने एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें दोनों नेता गले मिलते और हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में इस बैठक को ‘‘भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने वाली’’ बैठक बताया। पोस्ट में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की।’’

विदेश मंत्रालय ने पोस्ट में कहा, ‘‘नेताओं ने व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, एआई, डीपीआई के क्षेत्रों में भारत-फ्रांस संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

उन्होंने हिंद-प्रशांत सहित क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’’ मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो पहुंचे।

उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर इटली, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले दिन में मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की और उनसे संक्षिप्त बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, यह तुरंत पता नहीं चल पाया है। मोदी ने सोमवार को शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन के नेताओं के साथ भी बातचीत की।

First Published - November 19, 2024 | 11:16 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट