भारत

Agnipath Scheme: पीएम मोदी ने अग्निवीरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की बातचीत

Published by
भाषा
Last Updated- January 16, 2023 | 12:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना में भर्ती की अल्पकालिक योजना ‘‘अग्निपथ’’ के तहत शुरुआती टीमों में शामिल अग्निवीरों से सोमवार को संवाद किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पिछले साल 14 जून को सरकार ने तीनों सेवाओं (सेना, नौसेना और वायु सेना) में सैनिकों की भर्ती के लिये अग्निपथ योजना की घोषणा की थी।

यह योजना चार साल की अवधि के लिये सशस्त्र बलों में सेवा करने अवसर प्रदान करती है। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर नाम दिया जाएगा। हालांकि चार साल के बाद प्रत्येक बैच के केवल 25 प्रतिशत जवानों को ही 15 साल की अवधि के लिये उनकी संबंधित सेवाओं में रखा जाएगा।

विपक्षी दलों ने इस कवायद की आलोचना की है लेकिन सरकार ने कहा है कि यह सशस्त्र बलों को अधिक युवा बनाएगी और इसकी मौजूदा जरूरतों को पूरा करेगी।

First Published : January 16, 2023 | 12:15 PM IST