facebookmetapixel
PM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Update: Sensex-Nifty में उछाल, Tenneco Clean Air 27% प्रीमियम पर लिस्टDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्ट

Adani family wedding: गौतम अदाणी के बेटे की शादी 7 फरवरी को: कौन हैं उनकी मंगेतर दिवा शाह?

हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ मेले के दौरान गौतम अदाणी ने इस खुशखबरी को साझा किया।

Last Updated- January 22, 2025 | 7:45 PM IST
Jeet Adani and his Wife

गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह 7 फरवरी 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी सिर्फ एक पारिवारिक उत्सव नहीं, बल्कि 2025 की सबसे चर्चित शादियों में से एक होगी। हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ मेले के दौरान गौतम अदाणी ने इस खुशखबरी को साझा किया। उन्होंने कहा कि शादी पारंपरिक और सादगी भरी होगी, जिसमें अदाणी परिवार के संस्कार झलकेंगे।

दिवा शाह: कौन हैं अदाणी परिवार की होने वाली बहू?

दिवा जैमिन शाह का नाम सुनते ही हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर वह कौन हैं। दिवा मशहूर डायमंड व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं। उनके पिता का डायमंड बिजनेस, सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, भारत ही नहीं, दुनिया भर में जाना जाता है। यह कंपनी 1976 में शुरू हुई थी और मुंबई और सूरत में इसकी बड़ी पकड़ है।

दिवा भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन उनके परिवार की शोहरत और डायमंड इंडस्ट्री में योगदान उन्हें खास बनाता है। उनके पिता और उनके टीम मेंबर्स ने डायमंड व्यापार में अपनी खास पहचान बनाई है।

जीत अदाणी: युवा और जोश से भरे गौतम अदाणी के बेटे

जीत अदाणी, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और प्रीति अदाणी के छोटे बेटे हैं। उनका जन्म 1997 में हुआ और वह आज अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं। जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से पढ़ाई की है और 2019 में अदाणी ग्रुप से जुड़े।

शुरुआत में उन्होंने ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और गवर्नेंस पॉलिसी पर काम किया। जीत अदाणी सिर्फ बिजनेस तक सीमित नहीं हैं, वह अदाणी डिजिटल लैब्स के जरिए एक सुपर ऐप भी डेवलप कर रहे हैं, जो ग्रुप के ग्राहकों के लिए खास होगा।

जीत को पायलट बनने का शौक है और वह खाली समय में गिटार बजाने और स्पोर्ट्स कार चलाने का आनंद लेते हैं।

जीत और दिवा की सगाई: खास लेकिन निजी

12 मार्च 2023 को जीत और दिवा की सगाई हुई थी। यह एक निजी समारोह था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और तभी से यह जोड़ी सुर्खियों में है।

First Published - January 22, 2025 | 7:40 PM IST

संबंधित पोस्ट