facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

Yes Bank ने बढ़ाए FD रेट, यहां जानें नए फिक्स्ड डिपॉजिट रेट

बैंक 1 साल से 18 महीने के बीच मैच्योरिटी वाली FD पर 7.50% की ब्याज दर देगा और 18 महीने से 36 महीने की मैच्योरिटी पर 7.75% की दर से ब्याज देगा।

Last Updated- July 03, 2023 | 7:50 PM IST

Yes Bank ने ₹2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बदलाव के बाद, बैंक अब 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर ब्याज दरें दे रहा है जो आम जनता के लिए 3.25% से 7.75% तक है। यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई एफडी दरें आज, 3 जुलाई 2023 से लागू हो रही हैं।

बैंक अब 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाले डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 3.25% और 15 से 45 दिनों में परिपक्वता वाले डिपॉजिट पर 3.70% की ब्याज ऑफर कर रहा है। यस बैंक द्वारा दी जा रही ब्याज दरें 46 दिनों से 90 दिनों के लिए रखे गये डिपॉजिट पर 4.10% और 91 दिनों से 180 दिनों की अवधि के लिए रखे गये डिपॉजिट पर 4.75% हैं।

यस बैंक ने 181 से 271 दिन और 272 से 1 साल के बीच मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। इन पर अब 6.1% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 272 से 1 वर्ष के बीच मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर अब 6.35% की दर से ब्याज मिलेगा।

बैंक 1 साल से 18 महीने के बीच मैच्योरिटी वाली FD पर 7.50% की ब्याज दर देगा और 18 महीने से 36 महीने की मैच्योरिटी पर 7.75% की दर से ब्याज देगा। 36 और 120 महीनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर, बैंक 7% की ब्याज दर की ऑफर करेगा।

वरिष्ठ नागरिकों को नियमित दरों के अलावा 0.50% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। यस बैंक अब 7 दिनों से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दरें प्रदान कर रहा है जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.75% से 8.25% तक है।

First Published - July 3, 2023 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट