क्या आप विदेशों में छुट्टियां मनाने के बारे में सोच रहे हैं?विदेश यात्रा की तैयारी पर एक नजर डाल रहे हैं तिनेश भसीन
जैसे-जैसे गर्मियों की छुट्टियां करीब आ रही हैं, घूमने के शौकीन अपने परिवारों के साथ कहां जाएं, क्या भारत में ही कोई नई जगह खोजें या विदेश जाएं और क्या करें जैसी तैयारियों में उलझे हुए हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए टूर ऑपरेटर विज्ञापनों के जरिये पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। उनके पास घूमने के लिए कई आकर्षित और किफायती पैकेज हैं, जिनमें देश-विदेश के बेहतरीन स्थल शामिल हैं।
ऐसे कई परिवार हैं, जो विदेश यात्रा का मन तो रखते हैं, लेकिन उन्हें पहले कभी विदेश जाने का मौका नहीं मिला तो अब उनके पास भी कई सुनहरे मौके हैं। उदाहरण के लिए हर्षद और रीति पेंढ़ारीपांडे नागपुर में रहते हैं और पिछले चार वर्षों से विदेश जाने का मन बना रहे थे।
आखिरकार इस साल वे यूरोप की सैर पर निकलने वाले हैं। रीति का कहना है, ‘हम पैकेज टूर के बारे में सोच रहे थे, लेकिन हमने आखिरकार ‘डू इट योरसेल्फ’ ट्रिप यानी खुद अपना पैकेज बनाया। हमारे ब्रिटेन में रिश्तेदार और दोस्त हैं। इसके चलते हमें घूमना काफी सस्ता भी पड़ रहा है।’
यह दंपती आदर-सत्कार उद्योग जगत में काम करते हैं, उन्हें 1.5 लाख रुपये में यूरोप की 14 दिन की यात्रा का मजा उठाने का मौका मिल गया। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ मुख्य बातें बताई जा रही हैं, जिन पर ध्यान दिया जा सकता है:
कहां जाएं?
सबसे पहले आपको यह फैसला लेना चाहिए कि आप भ्रमण के लिए किस जगह जाना चाहते हैं। यह चुनाव आपके भ्रमण के समय, बजट या आपकी इच्छा पर निर्भर कर सकता है। आप अधिक जानकारी के लिए कुछ पर्यटन से जुड़ी वेबसाइट्स जैसे कि लोनलीप्लैनेट डॉट कॉम, विकीट्रैवल डॉट ओआरजी , बूट्सनाल डॉट कॉम , की भी मदद ले सकते हैं। आप चाहें तो विभिन्न देशों के पर्यटन मंत्रालयों की वेबसाइट भी देख सकते हैं और वहां से ब्रोशर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
जब आप घूमने के लिए जगह चुन लें, तब आपको भ्रमण से जुड़ी हुई एक सूची बना लेनी चाहिए कि आप कब और क्या देखने जाएंगे या किस समय कहां जाना बेहतर रहेगा। इससे आपको अपनी यात्रा का एक मोटा-मोटा अंदाजा हो जाएगा और आप कम समय में अधिक से अधिक जगह देख सकेंगे।
सूची बनाने के लिए आप किताबों की भी मदद ले सकते हैं और इसमें लोनलीप्लैनेट या किसी अन्य किताब में मौजूदा जानकारी प्राप्त की जा सकती है, जिनमें दुनिया के लगभग हर शहर और उसकी विशेषताओं का जिक्र किया गया है।
जगह का चुनाव करने के लिए आप चाहें तो कोई ऐसा देश भी चुन सकते हैं, जहां रुपये की कीमत अच्छी हो, ताकि आपको घूमने के विनिमय के बाद अच्छी रकम मिले और उतने ही रुपयों में ज्याद सुविधाएं मिल सकें। उदाहरण के लिए थाईलैंड और मिस्र जैसे देशों में रुपये की मजबूती आपके लिए बढ़िया सौदे हो सकती है। ऐसे में कम खर्च में घूमने का ज्यादा मजा लिया जा सकता है।
किफायती किराए
उड़ानों के किरायों का अंदाजा लगाने के लिए आप विभिन्न विमान कंपनियों की वेबसाइट देख सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय विमान की टिकटों के लिए आप ऑर्बिट्ज डॉट कॉम , ट्रैवलोसिटी डॉट कॉम, चीपटिकट्स डॉट कॉम पर किराए देख सकते हैं। आप जब भी टिकटों के किराए देखें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इन किरायों में हवाई अड्डे के चार्ज शामिल हैं या नहीं। अक्सर इन किरायों में हर्वाई अड्डे और ईंधन का खर्र्च शामिल नहीं किया जाता, जो काफी ज्यादा होता है।
अपने ट्रैवल एजेंट के साथ इन किरायों को जांचें फिर जो विकल्प सस्ता हो उसे चुनें। नोमैड्स ट्रैवल एजेंसी के मालिक साई जैसवाल का कहना है, ‘देशों की राष्ट्रीय एयरलाइनें लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए अपनी उड़ानों के किराए सस्ते करने में लगी हुई हैं।’
ठहरने की व्यवस्था
आज नेटवर्किंग का जमाना है। ऐसे में अगर कई विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो उन लोगों से इंटरनेट के जरिये बात करें जो आपको यात्रा के दौरान अपने घर में रहने का मौका देंगे। ट्रैवल नेटवर्किंग के लिए सबसे लोकप्रिय वेबसाइट काउचसर्फिंग डॉट कॉम है। इसके लिए आप बूट्सनाल डॉट कॉम ट्रैवलर्सफॉरट्रैवर्स डॉट कॉम, ट्रैवलकंपनीज डॉट कॉम और ट्रैवलर्सकनेक्टेड डॉट कॉम जैसी वेबसाइट भी देख सकते हैं।
अगर आपको विदेशों में अंतरराष्ट्रीय होटलों में रहने का विचार पसंद नहीं आ रहा हो तो आप विदेशों में सस्ते जुगाड़ के लिए होस्टलों में रह सकते हैं। इन होस्टलों में से किसी का भी सदस्य बनने के लिए आपको भारत में इन अंतरराष्ट्रीय होस्टलों जैसे कि यंग मेन्ज क्रिश्चियन एसोसिएशन या यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया में संपर्क करना होगा। इन होस्टलों का सदस्यता शुल्क लगभग 200 रुपये प्रति वर्ष है।
स्थानीय पर्यटन
दुनिया के लगभग सभी बड़े शहरों में सार्वजनिक परिवहन की बढ़िया व्यवस्था है, अगर आपको अपने ड्राइविंग कौशल पर पूरा भरोसा है, तब आप उस देश की किसी ऑटोमोबाइल संस्था से कार किराए भी पर ले सकते हैं। कई देशों में किराए पर कार के लिए हट्र्ज और ऐविस जैसी कई नामी-गिरामी कंपनियां भी मौजूद हैं।
बीमा
विदेश यात्रा पर निकलने से पहले अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बीमा लेना न भूलें। इसके लिए आप किसी भी घरेलू बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह बीमा काफी सस्ता होता है। उदाहरण के लिए 30 से 40 वर्ष की आयु के एक युगल के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये प्रति व्यक्ति का बीमा कवर, 15 दिनों की अमेरिका या कनाडा यात्रा के लिए लगभग 1,894 रुपये प्रति व्यक्ति में मिल जाएगा। तो फिर बीमा करवाना भूलिएगा नहीं।