पिछले हफ्ते फंड मैनेजरों ने पूरी तरह से बिकवाली का रुख दिखाया। गुरुवार और शुक्रवार को बाजार लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र दिवस की वजह से बंद रहा।
कारोबारी गतिविधियों में गिरावट का रुख दिखा और फंड मैनेजरों ने हफ्तेभर में केवल 10 सौदे किए। इनमें से एक खरीदारी का सौदा था। चारों फंड मैनेजर शुद्ध बिकवाल बने रहे और उन्होंने 1.32 लाख रुपये तक के शेयर बेचे।
स्मार्ट पोर्टफोलियो बेंचमार्क सूचकांक में भी मामूली बदलाव देखा गया। बीएसई 200 सूचकांक में 0.3 फीसदी की गिरावट आई और यह पिछले हफ्ते 1,339 अंक पर बना रहा। बेंचमार्क के नेटवर्थ में भी 0.3 फीसदी तक की गिरावट देखी गई और यह 7.52 लाख रुपये पर पहुंच गया।
इसी तरह सभी फंड मैनेजरों के पोर्टफोलियो वैल्यू में 0 से 0.4 फीसदी तक का मामूली बदलाव देखने को मिला। पिछले हफ्ते के अंत में इसके बेंचमार्क नेटवर्थ में अब भी लगभग 25 फीसदी तक की गिरावट बरकरार है। आनंद अग्रवाल के नेटवर्थ में लगभग 8 फीसदी, कश्यप पुजारा में 5 फीसदी और सदानंद शेट्टी में लगभग 2 फीसदी तक की कमी आई।
आनंद अग्रवाल
फंड मैनेजर, रिलायंस मनी
आनंद अग्रवाल के नेटवर्थ में कोई बदलाव नहीं आया और उनका पोर्टफोलियो वैल्यू 9.21 लाख रुपये पर स्थिर रहा। पिछले हफ्ते उन्होंने दो सौदे किए जिसमें से उन्होंने एसबीआई और लॉसर्न ऐंड टुब्रो में मुनाफा बुक किया।
हफ्ते के अंत में उन्होंने बीपीसीएल और इंडियन ऑयल के साथ एसबीआई और लॉसर्न ऐंड टुब्रो के कुछ और शेयर खरीदे। उनके सभी चारों शेयर खरीद कीमत से ऊपर हैं जिनमें मुनाफे का दायरा 2 से 8 फीसदी के बीच है। अग्रवाल का कुल निवेश अब लगभग 89,000 रुपये है जबकि उनके पास लगभग 8.32 लाख रुपये नकद हैं।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी ने सबसे ज्यादा 5 सौदे किए। पिछले हफ्ते उन्होंने पूरी तरह से बिकवाली का रुख अपनाया। उन्होंने 53,160 रुपये तक के शेयर खरीदे। शेट्टी पीरामल हेल्थकेयर से 13.6 फीसदी का मुनाफा लेते हुए इससे बाहर निकल आए।
उन्होंने अरेवा टी ऐंड डी और बलरामपुर चीनी में अपने निवेश के जरिए क्रमश: 18.6 फीसदी और 20.5 फीसदी का मुनाफा कमाया। हफ्ते के अंत में उनके नेटवर्थ में मामूली गिरावट देखी गई और यह 9.83 लाख रुपये से 9.81 लाख रुपये हो गया।
शेट्टी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 9 शेयर हैं और उनका कुल निवेश 2.86 लाख रुपये का रहा। उनके सभी 9 शेयर अपनी लागत कीमत से ऊपर है। रिलायंस के शेयर में उनको अपनी खरीद कीमत से 54 फीसदी का फायदा है। दूसरे शेयरों में भी 3 से 26 फीसदी तक का उछाल आया। फिलहाल उनके पास 6.95 लाख रुपये नकद हैं।
कश्यप पुजारा
फंड मैनेजर, इनाम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा जब आइडिया सेल्यूलर शेयर से निकले तबसे उनके पोर्टफोलियों में ज्यादा मजबूती नहीं दिखती। उनके पोर्टफोलियो में अब महज तीन शेयर हैं। आइडिया के शेयरों की बिकवाली से 35 फीसदी का मुनाफा हुआ। उनके पास एसबीआई और सेंचुरी टेक्सटाइल्स के शेयर हैं, जिसमें से एसबीआई में 16 फीसदी का उछाल आया है।
जबकि सेंचुरी टेक्सटाइल्स में 11 फीसदी गिरावट आई। उनका कुल निवेश अब 2.43 लाख रुपये हो गया और उनके पास 7.07 लाख रुपये नकद हैं। उनके नेटवर्थ में 0.4 फीसदी तक की गिरावट आई और यह 9.54 लाख रुपये से कम होकर 9.50 लाख रुपये रह गया।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (शोध), इंडिया इन्फोलाइन
सभी फंड मैनेजरों में अमर अंबानी ने ही खरीदारी का सौदा किया। उन्होंने दो सौदे किए जिनमें से एक खरीदारी और एक बिकवाली का था। उन्होंने 2,668 रुपये के शेयरों की खरीदारी की और शुद्ध खरीदार बने।
उन्होंने यूनाइटेड स्प्रिट्स में अपने निवेश के जरिए 5 फीसदी तक का मुनाफा कमाया। उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में थ्रीआई इन्फोटेक को जोड़ा। उनके पोर्टफोलियो में आइडिया सेल्यूलर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट भी शामिल हैं। अंबानी का नेटवर्थ 10.26 लाख रुपये है और फिलहाल उनके पास 9.15 लाख रुपये नकद हैं।