facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

फंड मैनेजरों ने दिखाई खरीदारी में दिलचस्पी

Last Updated- December 10, 2022 | 1:07 AM IST

पिछले हफ्ते बीएसई 200 सूचकांक के बेंचमार्क में कुछ खरीदारी की वजह से 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि स्मार्ट पोर्टफोलियो के फंड मैनेजरों के पोर्टफोलियो में भी बढ़ोतरी देखी गई लेकिन बीएसई 200 सूचकांक के मुकाबले बीते हफ्ते उनका रिटर्न थोड़ा कम रहा।
आनंद अग्रवाल के पोर्टफोलियो में पिछले हफ्ते में शुद्ध प्रतिफल 2.2 फीसदी रहा जबकि बेंचमार्क में 3.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। 1 सितंबर 2008 को शुरू हुए स्मार्ट पोर्टफोलियो में 10 लाख रुपये का निवेश किया गया था। तब से बाजार भी गिरा तो पोर्टफोलियो में भी कमी आई है।
बेंचमार्क सूचकांक बीएसई 200 के तुलना में इसकी वैल्यू 6.36 लाख रुपये आंकी जा रही है यानी 36.4 फीसदी का शुद्ध घाटा हुआ। पिछले हफ्ते चारों फंड मैनेजरों ने खरीदारी की ओर ही अपना रुझान दिखाया।
इन फंड मैनेजरों ने कुल 16 सौदे किए जिसमें से 2.56 लाख के शेयर खरीदे और लगभग 50,000 रुपये के शेयर बेच दिए। इस तरह उनकी शुद्ध खरीदारी 2.06 लाख रुपये रही। इन चारों फंड मैनेजरों में से आनंद अग्रवाल ने 1.35 लाख रुपये तक की शुद्ध खरीदारी की। केवल सदानंद शेट्टी ने ही पिछले हफ्ते शेयर बेचे, इस तरह उन्होंने खरीदारी और बिकवाली भी की।
कश्यप पुजारा
फंड प्रबंधक, एनम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा ने पिछले हफ्ते केवल एक ही सौदा किया। उन्होंने रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में अपनी एवरेजिंग की। यानी कुछ और शेयर खरीदे। इस तरह रिलायंस कम्युनिकेशन्स में निवेश और एवरेजिंग करने के बाद भी उनको 32.6 फीसदी का घाटा हुआ है। पुजारा का नेटवर्थ अब 8.69 लाख रुपये है और उनके पास 5.65 लाख रुपये नकद हैं।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी ने 9 सौदे किए जिनमें से 5 खरीदारी के सौदे थे। उन्होंने 72,240 रुपये के शेयर खरीदे और 49,758 रुपये के शेयरों की बिकवाली की। शेट्टी ने पावर फाइनेंस और सन फार्मा के शेयरों को बेच दिया और क्रमश: 4.7 फीसदी और 7.2 फीसदी तक का मुनाफा कमाया।
उन्होंने बलरामपुर चीनी, निकोलस पीरामल और क्रिसिल के शेयर खरीदे। उनके पोर्टफोलियो में बड़ी कंपनियां मसलन रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी शामिल हैं। इस हफ्ते के अंत में शेट्टी का नेटवर्थ 9.16 लाख रुपये का है। उनके पास नकदी 70.6 फीसदी यानी 6.47 लाख रुपये है। शेष निवेश है।
आनंद अग्रवाल
फंड प्रबंधक, रिलायंस मनी
आनंद अग्रवाल ने 1.35 लाख रुपये तक के शेयर खरीदे। उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में ऐक्सिस बैंक, बलरामपुर चीनी, एचडीआईएल और टेक्समैको को भी जोड़ा। दिलचस्प बात यह है कि अग्रवाल के पोर्टफोलियो में ऐक्सिस बैंक, एचडीआईएल और जेटएयरवेज की हिस्सेदारी लगभग समान रही।
यानी तीनों की हिस्सेदारी करीब 5-5 फीसदी रही। उन्होंने इन शेयरों में से हरेक में 42,000 रुपये से 44,000 रुपये का निवेश किया। उनके सभी शेयर मुनाफा दे रहे हैं। 

टेक्समैको के शेयर खरीद कीमत से 19 फीसदी से कहीं ज्यादा मुनाफा दे रहे हैं। एचडीआईएल के शेयरों में भी 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। अग्रवाल का नेटवर्थ 8.65 लाख रुपये है और उनके पास 6.36 लाख रुपये नकद हैं।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष(शोध) इंडिया इन्फोलाइन
अमर अंबानी ने पिछले हफ्ते केवल एक ही सौदा किया। अंबानी ने 32,085 रुपये खर्च करके सनफार्मा के 30 शेयर खरीदे। उनके पोर्टफोलियो में सन के अलावा रिलायंस कम्युनिकेशन्स के शेयर भी हैं। अंबानी का नेटवर्थ 9.97 लाख रुपये है। उनके पास 95 फीसदी यानी 9.47 लाख रुपये नकद है।

First Published - February 15, 2009 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट