बॉन्ड

30,000 करोड़ के बॉन्डों का बायबैक करेगा RBI, बनाई योजना

रिजर्व बैंक द्वारा इसके पहले की गई दो नीलामियों में सुस्त हिस्सेदारी देखने को मिली थी।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- June 04, 2024 | 11:48 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को 30,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों (government securities) को वापस खरीदने की योजना बनाई है। सरकार ने 22 जून को परिपक्व (mature) हो रहे 7.35 प्रतिशत 2024 बॉन्ड, 28 जुलाई को परिपक्व हो रहे 8.4 प्रतिशत 2024 बॉन्ड, 4 नवंबर को परिपक्व हो रहे 6.18 प्रतिशत 2024 बॉन्ड, 7 नवंबर को परिपक्व हो रहे एफआरबी 2024 बॉन्ड, 14 नवंबर को परिपक्व हो रहे 9.15 प्रतिशत 2024 बॉन्ड को खरीदने की पेशकश की है।

रिजर्व बैंक द्वारा इसके पहले की गई दो नीलामियों में सुस्त हिस्सेदारी देखने को मिली थी। रिजर्व बैंक ने 2,069 करोड़ रुपये, 10,512 करोड़ रुपये और 5,111 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्डों की पुनर्खरीद की थी, जबकि पहली नीलामी में अधिसूचित राशि 60,000 करोड़ रुपये और दूसरी नीलामी में 40,000 करोड़ रुपये थी।

First Published : June 4, 2024 | 11:48 AM IST