Categories: बैंक

यूबीआई ने एमलार्कं लागू किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:23 PM IST

यूनियन बैंक आफ इंडिया (यूबीआई)  ने कहा है कि उसने आईटी सेवा प्रदाता थ्री आई इंफोटैक के साथ समझौता किया है। बैंक ने बताया कि समझौते के तहत वह थ्रीआई इंफोटैक का धन के हेरफेर रोधी (एएमएल)साफ्टवेयर को लागू करेगी।  कंपनी ने बताया कि उसने दुनिया भर में लगभग पचास बैंकों में उक्त तरीके के साफ्टवेयर को लगाया है। कंपनी ने बताया कि बीपीओ बैंक ,पूंजी बाजार ,म्यूचुअल फंड ,विनिर्माण एवं सरकारी महकमों में उसके द्वारा तैयार किए गए साफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है।

First Published : February 28, 2008 | 10:10 PM IST