Categories: बैंक

शेयरधारकों पर ध्यान देने का समय

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 11:05 AM IST

संकट के समय साथ देने वालों को नहीं भूलने की बात करते हुए आईसीआईसीआई बैंक की संयुक्त प्रबंध निदेशक चंदा कोछड़ ने आज कहा कि वह शेयरधारकों पर और लाभ पर ध्यान केंद्रित करेंगी। 


बैंक की भावी सीईओ तथा प्रबंध निदेशक चंदा कोछड़ ने कहा कि  मेरा प्रयास शेयरों पर रिटर्न (आर ओ ई) में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना रहेगा। मैं स्वीकार करूंगी कि शेयरधारकों ने हमें समय समय पर विश्वास जताते हुए हमें इक्विटी पूंजी दी है। 

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ बनने के बाद शेयरधारकों को उनके उपहार संबंधी सवाल पर कोछड़ ने यह बात कही। वे केवी कामत की जगह लेंगी जो अगले साल 30 अप्रैल को  सेवानिवृत्त होंगे।

First Published : December 25, 2008 | 8:55 PM IST