भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नई दिल्ली स्थित मुख्य शाखा ने आज तक 13,729 विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) खाते खोले हैं।
कुल सक्रिय 22,598 एफसीआरए संघों में से 17,611 निकाय (एनजीओ और संघों) एफसीआरए खाता खुलवाने के लिए एसबीआई के पास पहुंचे। एसबीआई ने आज अपने वक्तव्य में कहा कि बैंक पहले ही 78 फीसदी आवेदकों का खाता खोल चुका है। उसने कहा है कि बाकी खातों को भी उनकी लंबित दस्तावेज संबंधी औपचारिकताएं पूरी होते ही खोल दिया जाएगा।
एसबीआई की नई दिल्ली स्थित मुख्य शाखा को गृह मंत्रालय ने अक्टूबर 2020 में एफसीआरए खातों को खोलने के लिए चिह्निïत किया था। एसबीआई ने एफसीआरए खाते खोलने और उसके परिचालन के लिए गृह मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग के साथ समन्वय कर एक मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी तैयार की थी।