Categories: बैंक

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे लुढ़का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 8:57 PM IST

सत्यम कम्प्यूटर्स के फर्जीवाड़े से शेयर बाजार में गिरावट की आशंका, विदेशी फंड़ों द्वारा पूंजी प्रवाह और आयातकों द्वारा डॉलर की बढ़ती मांग के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 42 पैसे लुढ़क गया।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा शुरुआती कारोबार के दौरान 49.22 प्रति डॉलर के स्तर आ गया, जिसमें बुधवार को बंद हुए 48.80/81 प्रति डॉलर के स्तर के मुकाबले भारतीय रुपये में आज 42 पैसे की कमजोरी रही।
बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 48.80/81 के स्तर पहुंचने के साथ 11 पैसे कमजोर हुआ था। कल मुहर्रम के उपलक्ष्य पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे।
डीलरों का मानना है कि बुधवार को सत्यम के फर्जीवाडे़ के खुलासे के बाद सेंसेक्स में आई 749 अंकों की गिरावट के कारण विदेशी फंडों द्वारा भी बड़े पैमाने पर पूंजी प्रवाह किया गया। साथ ही डॉलर की बढ़ती मांग के कारण भी रुपया काफी दबाव में आ गया।

First Published : January 9, 2009 | 11:12 AM IST