facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

HDFC ने ग्राहकों को दिया दीवाली गिफ्ट, FD पर बढ़ाया ब्याज

Last Updated- December 11, 2022 | 1:47 PM IST

दीवाली के सीजन में प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC ने ग्राहकों को दीवाली का तोहफा दिया है। बैंक ने एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। हालांकि ये ब्याज दरें सिर्फ 2 करोड़ रुपए से कम वाली एफडी पर ही बढ़ाई गई हैं। बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है और ये नई ब्याज दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं। 

इस बारे में बैंक की आधिकारिर वेबसाइट पर जानकारी भी अपडेट कर दी गई है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रीपो रेट बढ़ाने के बाद से देश में अब कई बैंक अपनी ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं। 
HDFC Bank के अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। . 

RD पर भी ज्यादा फायदा
बैंक ने सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट ही नहीं बल्कि आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट पर भी ब्याज दरे बढ़ा दी हैं। बैंक ने रेजिडेंट्स, एनआरओ और एनआरई कस्टमर के लिए आरडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है।

ब्याज दरों में बदलाव 6-36 महीने की अवधि और 90-120 महीने की अवधि की आरडी के लिए किया गया है। 

अब 6-120 महीने के लिए 4.25% to 6.00% की दर से ब्याज देगा। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये दरें 4.75% to 6.75% हैं।

First Published - October 13, 2022 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट