facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

बंधन बैंक की आय बढ़ी, लाभ घटा

Last Updated- December 12, 2022 | 9:26 AM IST

निजी क्षेत्र के ऋणदाता बंधन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13.5 फीसदी घटकर 632.6 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 731 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कोविड संबंधी प्रावधान के कारण मुनाफे को झटका लगा। क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ में 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 34.5 फीसदी की दमदार वृद्धि के साथ 2,071.7 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही मेकं 1,540 करोड़ रुपये रही थी। गैर-ब्याज आय 55 फीसदी बढ़कर 553 करोड़ रुपये हो गई। इस प्रकार तिमाही के दौरान कुल आय 38.3 फीसदी बढ़कर 2,625 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन 4 आधार अंक बढ़कर 8.3 फीसदी हो गया। तिमाही के दौरान बैंक ने 1,068.7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जिसमें 1,000 करोड़ रुपये का कोविड संबंधी प्रावधान है। तिमाही के दौरान बैंक की सकल एनपीए 1.1 फीसदी रहा जबकि जबकि शुद्ध एनपीए 0.3 फीसदी रहा। वित्तीय नतीजे की घोषणा के बाद बीएसई पर बैंक का शेयर 5 फीसदी से अधिक लुढ़कर 341.05 रुपये पर बंद हुआ।

साउथ इंडियन बैंक को घाटा
साउथ इंडियन बैंक को दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 91 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 1,811.96 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,967.31 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान बैंक का सकल एनपीए 4.96 फीसदी से घटकर 4.90 फीसदी रहा गया जबकि शुद्ध एनपीए 3.44 फीसदी से घटकर 2.12 फीसदी रह गया।
एसबीआई काड्र्स का शुद्घ लाभ घटा
एसीआई की क्रेडिट कार्ड इकाई एसीआई काड्र्स ऐंड पेमेंट सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी मिताही में शुद्घ लाभ में 52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। तिमाही में यह मुनाफा वित्त वर्ष 2020 की समान तिमाही के 434.7 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 210 करोड़ रुपये रह गया। कम ब्याज आय और ऊंचे प्रावधान खर्च की वजह से कंपनी के मुनाफे पर दबाव पड़ा।

सिंजीन का शुद्ध लाभ बढ़ा
बायोकॉन के कस्टम रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (सीआरओ) सिंजीन इंटरनैशनल लिमिटेड का समेकित शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 102.2 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 91.8 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित राजस्व 11.59 फीसदी बढ़कर 601.6 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - January 21, 2021 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट