facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाया जाना चाहिए: केसीआर

केसीआर ने कहा: भाजपा को तेलंगाना में सबक सिखाएं, एक भी मेडिकल कॉलेज या नवोदय विद्यालय नहीं दिया

Last Updated- November 03, 2023 | 7:34 PM IST
KCR

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में एक भी मेडिकल कॉलेज या नवोदय विद्यालय की मंजूरी नहीं दी जिसके कारण उसे 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में सबक सिखाया जाना चाहिए।

केसीआर के नाम से मशहूर राव ने यहां एक चुनावी रैली में कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी समेत उसके नेता कहते हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो वे एकीकृत भूमि प्रबंधन पोर्टल ‘धरणी’ हटा देंगे जिससे फिर से ‘‘बिचौलिया राज’’ का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार ने 10 वर्ष में अल्पसंख्यक कल्याण कार्यों पर 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 900 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘हम केंद्र से प्रत्येक जिले में नवोदय स्कूल बनाने के लिए कह रहे हैं। एक भी नवोदय स्कूल को स्वीकृति नहीं दी गयी। उन्होंने राज्य को एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं दिया। उन्हें सबक सिखाने की जरूरत हैं, वरना वे हम पर हावी हो जाएंगे।’’

उन्होंने लोगों से यह आकलन करने के लिए कहा कि किस पार्टी ने उन्हें फायदा पहुंचाया और चुनाव में वोट डालने से पहले इस बारे में सोचने को कहा। राव ने अपील की, ‘‘कांग्रेस ने 50 साल तक इस देश और राज्य पर राज किया। इस बीच कुछ समय के लिए तेलुगु देशम पार्टी आयी। बीआरएस पिछले 10 साल से शासन कर रही है।

विकास का इतिहास आपके सामने है। मैं चाहता हूं कि आप तथ्यों के आधार पर फैसला करें।’’ उन्होंने कहा कि जब राज्य का गठन हुआ था तो पर्याप्त बिजली और पेयजल सुविधाओं के बिना यह पूरी तरह अस्त-व्यस्त था। उन्होंने कहा कि अब तेलंगाना देश का इकलौता राज्य है जो किसानों को 24 घंटे निशुल्क बिजली उपलब्ध कराता है।

केसीआर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान उर्वरकों की कमी रहती थी लेकिन आज मिलावट रहित बीजों के अलावा वे प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं जिससे राज्य के कृषि क्षेत्र में प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द के कारण तेलंगाना में पिछले 10 साल के दौरान एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक केसीआर जिंदा है तब तक तेलंगाना एक धर्मनिरपेक्ष राज्य बना रहेगा।’’ बीआरएस नेता ने कहा कि कांग्रेस इस देश में दलितों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है।

First Published - November 3, 2023 | 7:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट