facebookmetapixel
Luxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्ज

Chhattisgarh Assembly elections: AAP ने जारी की 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस उम्मीदवार लिस्ट की घोषणा की है, जिसमें सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी गईं।

Last Updated- September 09, 2023 | 2:39 PM IST
BJP got principled support from Aam Aadmi Party on UCC

आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी प्रारंभिक लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पांच अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवार और पार्टी की राज्य यूनिट के प्रमुख कोमल हुपेंडी और प्रमुख किसान नेता तेजराम विद्रोही जैसे उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल हैं।

AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस उम्मीदवार लिस्ट की घोषणा की है, जिसमें सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी गईं और उनकी पार्टी के प्रतीक झाड़ू पर जोर दिया गया, साथ ही उन्होंने नारा दिया, “इस बार चलेगी झाड़ू”।

2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में AAP ने 85 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी ने भी जीत दर्ज नहीं की थी। चुनावों में, कांग्रेस 90 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल करके विजयी हुई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया।

आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में, कोमल हुपेंडी, जो 2018 में भानुप्रतापपुर (ST) निर्वाचन क्षेत्र से हार गए थे, उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वह 2016 में आप पार्टी में शामिल हुए थे। तेजराम विद्रोही राजिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, और आनंद प्रकाश मिरी, जो पार्टी की चुनाव घोषणापत्र समिति का नेतृत्व करते हैं, अकलतारा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में भाग लेंगे।

लिस्ट में शेष उम्मीदवारों में बालू राम भवानी (दंतेवाड़ा-एसटी), नरेंद्र कुमार नाग (नारायणपुर-एसटी), विशाल केलकर (कोरबा), राजा राम लकड़ा (पत्थलगांव-एसटी), खड़गराज सिंह (कवर्धा), सुरेंद्र गुप्ता (भटगांव) और लेओस मिंज (कुनकुरी-एसटी) शामिल हैं।

केलकर ने 2018 विधानसभा चुनाव कोरबा निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ा और 4,859 वोट प्राप्त किए थे। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिलीं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 21 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा नहीं की है।

First Published - September 9, 2023 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट