facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

कार्यस्थलों पर कर्मचारियों की बढ़त

Last Updated- December 12, 2022 | 10:36 AM IST

प्रमुख शहरों में यातायात में तेजी आई है और कई लोग साल के अंत से पहले की तुलना में ज्यादा दफ्तर जा रहे हैं। आर्थिक गतिविधियों से जुड़े अन्य साप्ताहिक संकेतकों में भी तेजी दिख रही है। बिज़नेस स्टैंडर्ड यातायात और लोकेशन डेटा के अलावा बिजली उत्पादन, प्रदूषण डेटा और माल ढुलाई का जायजा लेता है जो भारतीय रेलवे साप्ताहिक आधार पर करता है।
वैश्विक स्तर पर भी विश्लेषक इसी तरह के समान संकेतकों का जायजा ले रहे हैं ताकि अर्थव्यवस्था की स्थिति का अंदाजा मिल सके क्योंकि कोविड-19 महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन लगाया था। इन्हीं डेटा की बदौलत कोविड से सुधार के बाद की मौजूदा तस्वीर का अंदाजा मिलता है क्योंकि आधिकारिक आंकड़े अक्सर अंतराल के साथ जारी होते हैं। सर्च इंजन गूगल भी एक अंतराल के साथ डेटा जारी करता है। इसके ताजा आंकड़े 15 दिसंबर के हैं। अन्य सभी आंकड़े रविवार 20 दिसंबर के हैं।
मुंबई और नई दिल्ली दोनों में यातायात सामान्य स्थिति के 80 प्रतिशत के करीब पहुंच चुकी है। वैश्विक लोकेशन तकनीक कंपनी, टॉमटॉम इंटरनैशनल के डेटा के मुताबिक मुंबई में यातायात नई दिल्ली की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक रहा है। नई दिल्ली को दोबारा कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले से जूझना पड़ा है। गूगल के अनाम लोकेशन डेटा से पता चलता है कि कार्यस्थल पर जाने वालों की तादाद 81.9 फीसदी के स्तर पर वापस आ गया है जो सामान्य दिनों में हुआ करता था। किराने का सामान या दवाओं जैसी जरूरी चीजों की खरीदारी सामान्य दिनों के मुकाबले 9.3 फीसदी अधिक है। अन्य रिटेल स्टोरों और मनोरंजन स्थलों पर जाने वालों की तादाद में 28.1 फीसदी की कमी थी।
बिज़नेस स्टैंडर्ड नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन का भी जायजा लेता है। प्रदूषक तत्व औद्योगिक गतिविधि और वाहनों से फैलते हैं। दिल्ली का उत्सर्जन सामान्य स्तर के तीन प्रतिशत के भीतर है। बांद्रा लोकेशन डेटा के आधार पर देखा जाए तो मुंबई का उत्सर्जन 97.9 फीसदी से कम है। नवंबर के अंत में बिजली उत्पादन 2019 के स्तर से थोड़ा कम था। इसमें फिर से धीमी गति से बढऩे का रुझान देखा गया है। यह संख्या अब रविवार को खत्म होने वाले सप्ताह में 2019 की तुलना में 6.7 फीसदी  अधिक है।
भारतीय रेलवे में अधिक मात्रा में माल ढुलाई की। पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में माल लदाई में 9.9 फीसदी की बढ़त है। माल ढुलाई से होने वाली कमाई में भी तेजी आई है। यह 2019 के मुकाबले आठ फीसदी से अधिक है। ये दोनों आंकड़े पिछले सप्ताह की तुलना में अधिक हैं। रविवार 13 दिसंबर को समाप्त सप्ताह को माल ढुलाई की मात्रा में बढ़त 8.3 फीसदी थी और कमाई में 7 फीसदी की बढ़त देखी गई। अब यह दो अंकों के करीब पहुंच गया है।

First Published - December 23, 2020 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट