अधिक विमानों ने भरी उड़ान, वाहन बिक्री घटी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:25 PM IST

पिछले हफ्ते आर्थिक गतिविधियों के संकेतकों में अच्छी-खासी तेजी दिखी। महामारी से पहले के दौर की तुलना में पिछले हफ्ते वाहनों का पंजीकरण कम हुआ। 21 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 294,145 वाहनों के पंजीकरण हुए। यह 2019 की समान अवधि के दौरान हुए 429,920 वाहनों के पंजीकरण की तुलना में 31.6 फीसदी कम है। पिछले हफ्ते की तुलना में यह अंतर 2.54 फीसदी कम था।पिछले हफ्ते अधिक यात्रियों ने विमान यात्रा की। रोजाना उड़ानों की संख्या में भी तेजी आई। हफ्ते के आखिरी सात दिनों में औसतन करीब 348,592 यात्री थे। उड़ानों की संख्या 2,645 थी। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस सहित कई छुट्टियों की वजह से इन आंकड़ों में तेजी आई।
रिटेल दुकानों और मनोरंजन स्थलों पर जाने वालों की तादाद महामारी से पहले की तुलना में 15.4 फीसदी अधिक थी। सर्च इंजन गूगल अनाम लोकेशन डेटा का इस्तेमाल कर इस बात का जायजा लेता है कि लोगों की गतिविधियां कैसी हैं। पिछले हफ्ते कई सार्वजनिक छुट्टियों की वजह से कार्यस्थल पर जाने वालों की तादाद में कमी दिखी।
भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई की मात्रा में कम वृद्धि दर्ज की है। पिछले हफ्ते इसमें 4.47 फीसदी की वृद्धि देखी गई जबकि पिछले से पिछले हफ्ते इसमें 6.37 फीसदी की वृद्धि रही। माल ढुलाई से होने वाली कमाई में पिछले हफ्ते 17.86 फीसदी की तेजी रही जो पिछले से पिछले हफ्ते 19.23 फीसदी रही।
पिछले हफ्ते देश में बिजली उत्पादन में तेजी आई और अधिक बिजली उत्पादन के चलते 2019 के स्तर की तुलना में यह अंतर बढ़ गया। ताजा हफ्ते के दौरान बिजली उत्पादकों ने रोजाना औसतन 431.4 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया। पिछले से पिछले हफ्ते बिजली उत्पादन रोजाना 429.9 करोड़ यूनिट रहा। 2019 की समान अवधि की तुलना में बिजली उत्पादन रोजाना 353.9 करोड़ यूनिट रहा।
वैश्विक लोकेशन तकनीक कंपनी टॉम टॉम इंटरनैशनल के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह 9 बजे यातायात  में भी तेजी देखी गई। वर्ष 2019 की तुलना में नई दिल्ली में यातायात में 28 फीसदी की कमी आई। मुंबई यातायात में 27 फीसदी की कमी आई।
बिज़नेस स्टैंडर्ड इन संकेतकों का जायजा अर्थव्यवस्था की साप्ताहिक तस्वीर का अंदाजा लगाने के लिए लेता है। वैश्विक स्तर पर विश्लेषक इन संकेतकों का जायजा यह समझने के लिए लेते हैं कि महामारी के बाद अर्थव्यवस्था की स्थिति कैसी है और इसके प्रभावों को नियंत्रण करने की सरकार की विभिन्न कोशिशों का क्या असर दिख रहा है। गूगल के डेटा अक्सर देर से जारी होते हैं। ताजा आंकड़े 18 अगस्त के हैं। यातायात के डेटा सोमवार 21 अगस्त के हैं। बाकी सभी डेटा रविवार के हैं।

First Published : August 22, 2022 | 11:42 PM IST