इक हम ही नहीं तन्हा… दुनिया के तमाम देशों में महंगाई का कहर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:00 PM IST

महंगाई की मार से दोहरा हुआ भारतीय आम तबका मुद्रा स्फीति के 7.57 फीसद तक पहुंचने पर बेहद बौखला गया है।


बौखलाहट लाजिमी भी है क्योंकि पिछले 42 महीनों में पहली बार महंगाई ने इतनी उछाल मारी है। लेकिन कई दूसरे देशों का हाल तो और भी बुरा है।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा महंगाई वाले देशों में पिछले साल भारत का नंबर 79वां था। लेकिन कई मुल्कों को महंगाई ने बिल्कुल हलकान कर रखा है। इनमें सबसे बुरा हाल जिंबाब्वे का है।


जिंबाब्वे


जिंबाब्वे में महंगाई विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में मुद्रास्फीति यानी महंगाई की दर 1,64,900 फीसद तक पहुंच गई है। लेकिन गैर-सरकारी आंकड़े और भी खौफनाक तस्वीर पेश करते हैं। उनके मुताबिक जिंबाब्वे में महंगाई 200,000 फीसद से भी ऊपर चली गई है। वहां 30,000 जिंबाब्वे डॉलर देकर महज 1 अमेरिकी डॉलर मिल पाता है।


काले बाजार में तो अमेरिकी डॉलर की कीमत लाखों  जिंबाब्वे डॉलर तक पहुंच गई है। यही वजह है कि जिंबाब्वे में करोड़ों डॉलर (जिंबाब्वे डॉलर) का वेतन पाने वाला भी फाका करने पर मजबूर है।


इराक


जंग के कारण बर्बाद हो चुका इराक महंगाई के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। इस समय वहां मुद्रास्फीति की दर 60 फीसद से ज्यादा है। खाद्यान्न की बढ़ती कीमतें इस दर को अभी और आगे ले जाने वाली हैं।


हैती


हैती खास तौर पर महंगाई का निशाना रहा है। इस समय भी वहां मुद्रास्फीति की दर 39 फीसद से ज्यादा है।


वेनेजुएला


दक्षिण अमेरिका के इस देश में तेल के अच्छे खासे भंडार हैं। इसके बावजूद वहां कीमतों में बढ़ोतरी का असर देखा जा रहा है। वहां मुद्रास्फीति की दर को 29.1 फीसद बताया जा रहा है, लेकिन स्वतंत्र आर्थिक विश्लेषकों की नजर में यह दर कम से कम 37 फीसद है।


श्रीलंका


भारत का पड़ोसी श्रीलंका भी महंगाई के चक्रवात की चपेट में है। अप्रैल में वहां मुद्रास्फीति का कांटा 30 फीसद तक पहुंच गया।


पाकिस्तान


पड़ोसी देश पाकिस्तान भी महंगाई से सदमे में है। भारत के मुकाबले वहां की हालत तो बेहद खस्ता है। अप्रैल के महीने में वहां मुद्रास्फीति की दर 23.71 फीसद का आंकड़ा पार कर गई। वहां पिछले 13 साल में इतनी महंगाई कभी नहीं देखी गई।


अफगान जनता इस समय 22 फीसद दर वाली महंगाई से रूबरू हो रही है। तेल भंडारों के कारण काफी संपन्न देशों में शुमार किए गए ईरान में भी मुद्रास्फीति की दर 20 फीसद से आगे जा चुकी है। वियतनाम में महंगाई का आंकड़ा 21.4 फीसद और केन्या में 26.6 फीसद से अधिक है।


इजिप्त जैसे देशों में तो खाने के लिए दंगे हो रहे हैं। वहां मुद्रास्फीति की दर 15.8 फीसद तक पहुंच गई है। संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी करने के ख्वाब ज्यादातर भारतीय देखते हैं। लेकिन वहां 19 साल में पहली बार अब महंगाई की दर 9 फीसद से ऊपर पहुंच चुकी है।

First Published : May 7, 2008 | 10:06 PM IST