कोविड की दूसरी लहर से निपटने में भारतीय अर्थव्यवस्था सक्षम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:47 AM IST

मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पिछले साल की तुलना में कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के मामले में बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह है कि टीका विकसित किया जा चुका है और टीकाकरण का काम चल रहा है। सुब्रमण्यन ने कहा, ‘अनिश्चितता बहुत कम है।’ उन्होंने एमेजॉन इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट फाइनैंस और भारत के सीएफओ राघव राव के सवाल का जवाब देते हुए यह कहा, जिन्होंने पूछा था कि देश की अर्थव्यवस्था की रिकवरी कैसी है।
जीवन और आजीविका बचाए जाने के सवाल पर सुब्रमण्यन ने कहा कि सरकार का सामान्य मसकद पूरी महामारी में जिंदगियां बचाना था। उन्होंने कहा, ‘अगर आप महाभारत पढ़ेंं, उद्देश्य बहुत साफ लिया है कि संकट में फंसे जीवन को बचाना धर्म का मूल है।’ उन्होंने कहा, ‘महामारी शुरू हुई तो सरकार ने जिंदगियां बचाने पर ध्यान केंद्रित किया।’ अब कोविड की दूसरी लहर आ गई है। सुब्रमण्यन के मुताबिक लोगों को नियमों के पालन को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘कुल मिलाकर अगर पहले की स्थिति से तुलना करें तो हम बेहतर स्थिति में हैं, क्योंकि टीका पहले ही बन कर तैयार हो गया है और टीकाकरण अभियान चल रहा है।’

First Published : April 17, 2021 | 12:16 AM IST