facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

कर्नाटक कैडर के 1994 बैच के IAS अरविंद श्रीवास्तव बने राजस्व सचिव

श्रीवास्तव प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

Last Updated- May 01, 2025 | 3:52 PM IST
Arvind Shrivastava, Secretary, Department of Revenue, Ministry of Finance

अरविंद श्रीवास्तव ने वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव का पदभार बृहस्पतिवार को संभाल लिया। कर्नाटक कैडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवाएं दी हैं। 

इससे पहले, श्रीवास्तव ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के बजट प्रभाग में संयुक्त सचिव, एशियाई विकास बैंक में विकास अधिकारी, वित्त विभाग के सचिव (बेंगलुरु), शहरी विकास विभाग के सचिव (बेंगलुरु) और शहरी बुनियादी ढांचे विकास तथा वित्त निगम (कर्नाटक) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 18 अप्रैल 2025 को श्रीवास्तव को राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया था।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

First Published - May 1, 2025 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट