Cyclone Michaung: तूफान मिगजॉम से थम गया चेन्नई, MSME को लगा तगड़ा झटका

Cyclone Michaung: द​क्षिण ए​शिया का सबसे बड़ा लघु उद्योग क्षेत्र अंबत्तूर बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यहां 1,750 से अधिक कंपनियां प्रभावित हुई हैं।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- December 04, 2023 | 11:23 PM IST

चक्रवाती तूफान मिगजॉम के कारण लगातार बारिश होने से आज चेन्नई और उसके आसपास के जिले पानी-पानी हो गए। इससे दो लोगों की मौत हो गई और सड़क, हवाई तथा रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम बिगड़ने के कारण कई कारखानों में भी कामकाज ठप करना पड़ा।

अनुमान है कि तूफान मिगजॉम कल दोपहर आंध्र प्रदेश का तट पार कर जाएगा। फिलहाल वह चेन्नई और पुदुच्चेरी के पास है, जिसकी वजह से इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के एक सूत्र के अनुसार बारिश कल तक कम हो जाएगी। चेन्नई नगर निगम का कथित बयान है कि शहर में पिछले 47 वर्षों में इतनी भारी बारिश नहीं हुई थी। बाढ़ के कारण सामान्य जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है, ट्रेन और उड़ानें रद्द होने से रेल एवं विमानन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। चेन्नई हवाई अड्डे पर कामकाज सुबह 9.40 बजे से रात 11 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया। लगातार बारिश के कारण हवाईअड्डे पर आने-जाने वाली 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

चेन्नई और आसपास के इलाकों में सूक्ष्म, लघु एवं मझोली (एमएसएमई) इकाइयां तूफान और बाढ़ के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं। खास तौर पर अंबत्तूर, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

उद्योग के सूत्रों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण एमएसएमई को करीब 7,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हिंदुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और इंडिया सीमेंट्स कैपिटल के मुख्य कार्या​धिकारी सुरेश कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘एमएसएमई इकाइयां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। हमारा अनुमान है कि इस उद्योग को करीब 7,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। एमएसएमई इकाइयों के औद्योगिक क्षेत्रों में पानी बुरी तरह भर गया है।’

द​क्षिण ए​शिया का सबसे बड़ा लघु उद्योग क्षेत्र अंबत्तूर बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यहां 1,750 से अधिक कंपनियां प्रभावित हुई हैं।

अंबत्तूर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जी अरविंद ने कहा, ‘नुकसान कितना हुआ है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। इसमें कई महंगी मशीनें शामिल हैं। अंबत्तूर औद्योगिक क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में 3 से 4 फुट ऊंचा पानी भर गया है और दक्षिणी हिस्से में भी काफी इलाका इससे प्रभावित है। कुल मिलाकर पूरा कारोबार चौपट हो गया है। तमाम अधिकारी इस संकट से निपटने में हमारी मदद कर रहे हैं।’

ह्युंडै मोटर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि भीषण तूफान में कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी का श्रीपेरुंबुदूर कारखाना दिन भर के लिए बंद कर दिया गया। रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने भारी बारिश के कारण चेन्नई में ऐपल आईफोन बनाने वाला अपना कारखाना फिलहाल बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन ने अभी तय नहीं किया है कि मंगलवार को काम शुरू किया जाए या नहीं।

सरकार के अनुसार तमिलनाडु राज्य उद्योग संवर्धन निगम (सिपकॉट) गश्ती दलों के जरिये औद्योगिक पार्कों के भीतर लगातार सफाई करा रहा है। एक सूत्र ने औद्योगिक क्षेत्र के बारे में कहा, ‘तूफान के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाली कंपनियां ही काम कर रही हैं ताकि आम लोगों को जरूरी सामान लगातार मिलता रहे। गिरे हुए पेड़ हटाने, बिजली बहाल करने, कंपनियों को पेयजल पहुंचाने, पानी हटाने जैसे काम किए जा रहे हैं।’

तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त निदेशक सी मुत्तुकुमारन ने बताया कि चेंगलपट्टू जिले में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। चेन्नई के कई हिस्से और उससे सटे कांचीपुरम, चेंगलपेट एवं तिरुवल्लूर जैसे जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हालांकि जल जमाव और बाढ़ से निपटने के लिए सरकारी तंत्र हरकत में आ गया है।

मौसम विभाग ने ताजा जानकारी में कहा है, ‘दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटों के पास पश्चिम, मध्य और पड़ोसी दक्षिम-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर मंडराता मिगजॉम 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा तथा 4 दिसंबर को उसी क्षेत्र में भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया। उसके उत्तर की ओर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब आगे बढ़ने की संभावना है। वह 5 दिसंबर को दोपहर से पहले भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट पार कर जाएगा।’

First Published : December 4, 2023 | 9:06 PM IST