facebookmetapixel
Share Market Today: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन कैसी रहेगी बाजार का चाल? GIFT निफ्टी सपाट; एशियाई बाजारों में गिरावटStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड में

रियल्टी में और विदेशी माल

Last Updated- December 09, 2022 | 11:16 PM IST

रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सरकार को रास आ रहा है। इसलिए सरकार ने इसे आसान बनाने के लिए नया मसौदा पेश किया है, जिसमें मिक्स्ड डेवलपमेंट परियोजना में न्यूनतम पूंजी की शर्त खत्म कर दी गई है।


लेकिन इस मसौदे के मुताबिक तीन शर्तों को तो पूरा करना ही होगा।  इनमें पहली शर्त तो यह है कि कम से कम 50 फीसदी निर्माणाधीन क्षेत्र होटल और रेस्तरां, बीच रिसोर्ट्स, केटरिंग जैसी पर्यटन को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों के लिए होना चाहिए।

दूसरी शर्त यह कि निर्माणाधीन क्षेत्र का कुल 20 फीसदी होटल बनाने के लिए इस्तेमाल होना चाहिए। आखिरी शर्त यह है कि मिक्स्ड डेवलपमेंट की इन परियोजनाओं के निर्माण को संबंधित विभागों की अनुमति मिली हो और आवासीय परियोजनाओं का व्यावसायिक परियोजनाओं के साथ घालमेल न हो।

वर्तमान नियमों के मुताबिक अगर कोई विदेशी कंपनी अकेले ही ऐसी परियोजना में इच्छुक है तो उसे कम से कम 1 करोड़ डॉलर का निवेश करना ही होगा। देसी कंपनी के साथ मिलकर उसे 50 लाख डॉलर ही लगाने पड़ते हैं।

आईं तीन नई शरते

50 फीसदी निर्माणाधीन क्षेत्र हो पर्यटन के लिए

20 फीसदी पर होटल निर्माण

परियोजना को विभागीय मंजूरी और व्यावसायिक व आवासीय परियोजनाओं में न हो घालमेल

First Published - January 27, 2009 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट