चीन की स्मार्टफोन विनिर्माता श्याओमी कॉर्प ने शुरुआत के चार साल बाद भारत में अपना वित्तीय सेवा कारोबार बंद कर दिया है। श्याओमी इंडिया के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वार्षिक रणनीतिक मूल्यांकन गतिविधि के तहत और अपनी मुख्य कारोबारी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के जवाब में हमने मार्च 2022 में एमआई फाइनैंशियल सर्विसेज को बंद कर दिया सहै।
कंपनी की एमआई पे ऐप, जिसने उपयोगकर्ताओं को बिल भुगतान और धन हस्तांतरण करने की अनुमति दी थी, अब नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की वेबसाइट पर मान्यता प्राप्त तृतीय-पक्ष यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ऐप में सूचीबद्ध नहीं है। एनपीसीआई ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।