अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कटौती के बावजूद भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है। बता दें कि काफी समय से क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे होने के बीच ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते है।
लेकिन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बताया की आखिर क्यों भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की खुदरा दामों में ज्यादा कटौती नहीं कर रही।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए Hardeep Singh Puri ने बताया कि ऑयल कंपनियों को अपने नुकसान की भरपाई के लिए अभी और समय चाहिए जिसकी वजह से अभी भी पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं कम हुए हैं।
साथ ही हरदीप सिंह पुरी ने यह भी कहा कि जुलाई 21 से लेकर अगस्त 22 तक विकसित देशों में भी ईंधन की कीमतों में लगभग 40% की बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। वहीं भारत में 2.12 फीसदी की कमी आई है। साथ ही उन्होंने कंपनियों द्वारा नुकसान की भरपाई के चलते दाम को बढ़ाने का काम जारी रखने की संभावना जताई है।
पेट्रोल और डीजल के दाम (10 सितंबर)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 10 सितंबर 2022 को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये औऱ एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही स्थिर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये है और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।