क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म वजीरएक्स ने गुरुवार को कहा कि 24 अक्टूबर से उसके प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी। इस तरह से सुरक्षा सेंध के कारण 23 करोड़ डॉलर का नुकसान झेलने के एक साल से अधिक समय बाद उसका प्रभावी रूप से दुबारा परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे पहले सिंगापुर उच्च न्यायालय ने अक्टूबर में प्लेटफॉर्म के यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए इसकी व्यवस्था की योजना को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी थी।
कंपनी ने कहा कि टोकन 24 अक्टूबर से शुरू होंगे और चार दिन में चरणबद्ध तरीके से व्यापार के लिए तैयार हो जाएंगे। 27 अक्टूबर तक ये पूरी तरह सक्रिय हो जाएंगे। इसमें कहा गया है कि यूजर्स से ट्रेडिंग पर पहले 30 दिनों तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
वजीरएक्स के संस्थापक निश्चल शेट्टी ने कहा, वैश्विक क्रिप्टो तंत्र में संपत्ति की सुरक्षा वर्तमान में एक अहम पहलू है। बिटगो संग हमारी साझेदारी से विश्व स्तरीय कस्टडी मानकों के साथ विश्वास और सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जुड़ गई है।
वजीरएक्स अपने प्लेटफॉर्म पर चरणबद्ध तरीके से ट्रेडिंग दोबारा शुरू कर रहा है, जिसका मकसद तरलता को सुरक्षित रूप से बहाल करना, तकनीकी स्थिरता की पुष्टि करना तथा सभी मार्केट पेयर्स में सामान्य ट्रेडिंग की ओर क्रमिक एवं विश्वसनीय वापसी सुनिश्चित करना है।
एक ब्लॉग में कहा गया है, 24 अक्टूबर से शुरू होकर चार दिनों में धीरे-धीरे ट्रेडिंग बहाल की जाएगी। हर दिन सभी टोकन का करीब 25 फीसदी ट्रेडिंग के लिए सक्षम किया जाएगा, जब तक कि प्लेटफॉर्म 27 अक्टूबर तक पूरी तरह काम नहीं करने लगे।
पहले चार दिनों के लिए सभी टोकन यूएसडीटी बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। शुरुआत में बाज़ार में केवल यूएसडीटी/आईएनआर में ही कारोबरा हो सकेगा।
प्लेटफॉर्म के पूर्ण रूप से काम करने लगने के बाद अन्य रुपया ट्रेडिंग युग्म धीरे-धीरे चालू किए जाएंगे और उसी हिसाब से अलग से घोषणाएं की जाएंगी। वजीरएक्स के कुल 43 लाख लेनदार हैं जो निवेशक और यूजर्स हैं और जिन पर साइबर हमले का असर आया था।