हाल में हुई एक बैठक में वजीरएक्स के लेनदारों ने संस्थापक निश्चल शेट्टी और पुनर्गठन कानूनी टीम पर समाधान के लिए दबाव डाला, लेनदारों की समिति (सीओसी) में प्रतिनिधित्व की मांग की, चार महीने के भीतर पुनर्गठन में तेजी लाए जाने और भविष्य में क्रिप्टो बाजार में उछाल से संभावित लाभ के पुनर्वितरण पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
क्रिप्टो प्लेटफॉर्म को सिंगापुर की एक अदालत ने चार महीने की छूट दी है। इस दौरान कंपनी के अपना व्यवसाय पुनर्गठित किए जाने की संभावना है औऱ इस अवधि में उसे कानूनी कार्यवाही से अस्थायी राहत होगी।
वजीरएक्स में कानूनी प्रक्रियाका प्रबंधन करने वाली कंपनी क्रोल के निदेशक (पुनर्गठन) जॉर्ज ग्वी ने कहा, ‘हमें चार महीने की मोहलत मिली है। हमारा मानना है कि इस प्रक्रिया में इतना वक्त तो लगेगा ही। हम इसमें तेजी लाने की हरसंभव कोशश कर रहे हैं और यदि इसमें ज्यादा वक्त लगा तो हमें और मोहलत की जरूरत होगी। हालांकि, हमें उम्मीद नहीं है कि इसे लंबे समय तक बढ़ाया जाएगा।’
निवेशकों ने अगले छह महीनों में बिटकॉइन की कीमतों में संभावित तेजी से चूक जाने को लेकर अपनी चिंताएं जताई हैं। एक निवेशक ने पूछा, ‘अगर तेजी आती है तो हमारी परिसंपत्तियों को पुनर्वितरित करने के लिए आप जो चार से छह महीने की अवधि ले रहे हैं, उसका क्या होगा और बढ़ोतरी का क्या होगा? क्या आप उस लाभ को हमारे साथ साझा करेंगे या वह आपके पास ही रहेगा या आप इसकी डॉलर देनदारी हमें वितरित करेंगे।’
ग्वी ने जवाब दिया, ‘उदाहरण के लिए, प्रभावी रूप से अगर आप बिटकॉइन में प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम अपनी तरल परिसंपत्तियों के बराबर मूल्य आवंटित करेंगे और इसे बिटकॉइन में रखेंगे ताकि उस बिंदु और आगे के बीच कीमत में किसी भी उतार-चढ़ाव का आपको लाभ मिल सके।’