प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
खुदरा क्षेत्र की वैश्विक दिग्गज वॉलमार्ट भारत में जेन-एआई शॉपिंग असिस्टेंट पेश करने की हड़बड़ी में नहीं है। वॉलमार्ट इंटरनैशनल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी ने कहा कि वॉलमार्ट ने अब तक यह तय नहीं किया है कि वह भारत में अपनी सहायक कंपनी फ्लिपकार्ट में ग्राहकों के लिए जेनरेटिव-आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (जेन-एआई) स्पार्की कब पेश करेगी।
विश्व की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी ने जून में इस एजेंट को पेश किया था। उसे उम्मीद है कि स्पार्की कंपनी की जेन-एआई वाली खरीदारी क्षमताओं के बढ़ते समूह में जुड़ जाएगा। फिलहाल, इसके जरिये नेविगेशन बार में खोज, उत्पाद समीक्षाओं का सारांश, उत्पाद की जानकारी और दूसरे उत्पादों से तुलना की जाती है।
वॉलमार्ट इंटरनेशनल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी विनोद बिदरकोप्पा ने हाल ही में संपन्न हुए अपने प्रमुख कार्यक्रम कन्वर्ज 2025 के मौके पर बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमने इसके लिए कोई मियाद तय नहीं की है। मगर हम चाहते हैं कि सभी संचालित वॉलमार्ट बाजारों को इसका लाभ मिलना चाहिए। यह बिल्कुल एक जैसा नहीं दिख सकता है, लेकिन इसके सिद्धांत फिर भी समान होंगे।’