दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया का एकीकृत शुद्ध नुकसान दिसंबर तिमाही में बढ़कर 7,231 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,532 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी का प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) 5.2 फीसदी बढ़कर 115 रुपये रहा, जो दूसरी तिमाही में 109 रुपये रहा था।
कंपनी के एमडी व सीईओ रविंद्र टक्कर ने कहा, हम यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं कि लगातार दूसरी तिमाही में कंपनी ने राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसे पिछले कुछ महीनो मेंं हुई टैरिफ में इजाफे का सहारा मिला है। ग्राहक आधार हालांकि घटा है, लेकिन टैरिफ पर कदम के चलते 4जी ग्राहक आधार सुदृढ़ रहा है। हम प्रतिस्पर्धी स्थिति में सुधार लाने में लगे हैं और बाजार हिस्सेदारी में इजाफे की कोशिश कर रहे हैं।
दिसंबर के आखिर में कंपनी का सकल कर्ज 1.97 लाख करोड़ रुपये रहा। शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 11.90 रुपये पर बंद हुआ।