रोजाना 10 लाख लेनदेन का प्रबंधन कर रही यूनिकॉमर्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:43 AM IST

सर्विस प्लेटफॉर्म के तौर पर ई-कॉमर्स केंद्रित आपूर्ति शृंखला सॉफ्टवेयर यूनिकॉमर्स ने कहा है कि वह रोजाना अपने प्लेटफॉर्म पर 10 लाख से ज्यादा लेनदेन का प्रबंधन कर रही है, जिसकी रकम 5 अरब डॉलर जीएमवी सालाना से ज्यादा है। मौजूदा वित्त वर्ष में उसका इरादा अपने प्लेटफॉर्म पर 2000 से ज्यादा ब्रांड लाने का है, जबकि अभी उसके क्लाइंटों की संख्या 1,500 से ज्यादा है। अभी एफएमसीजी, ब्यूटी व पर्सनल केयर, हेल्थ व फार्मा, एग्री, होम डेकॉर, न्यूट्रास्यूटिकल्स, फैशन व इलेक्ट्रॉनिक्स आदि क्षेत्र के ब्रांड हैं और कंपनी ब्रांड पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी ने हाल में कहा था कि उसकी योजना अपने कर्मचारियों की संख्या मे 60 फीसदी का इजाफा करने की है, जो आगामी वित्त वर्ष उसके विस्तार कार्यक्रम को सहारा देंगे। यूनिकॉमर्स में अभी 240 कर्मचारी हैं और वह वित्त वर्ष 22 के आखिर तक 150 कर्मचारियों को जोडऩा चाहती है। यूनिकॉमर्स के पास भारत के ई-कॉमर्स का 20 फीसदी वॉल्यूम है। वह देश में 6,000 वेयरहाउस का प्रबंधन करती है।

First Published : September 27, 2021 | 12:11 AM IST