सत्यम कंप्यूटर में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद चर्चा में आई बी. रामलिंग राजू के बेटों की कंपनी मायटास इन्फ्रा के निदेशक मंडल में सरकार की ओर से दो निदेशकों की नियुक्त की घोषणा की गई है।
मायटास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन के. रामलिंगम और एसोचेम के पूर्व अध्यक्ष अनिल के. अग्रवाल को मायटास बोर्ड में सरकार की ओर से नामति किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी सरकार की ओर वकील ओ.पी. वैश्य और आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष वेद जैन को मायटास बोर्ड में निदेशक के तौर पर नामित किया था।
