facebookmetapixel
Railway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशStock Market Today: वैश्विक बाजारों की बढ़त से शेयर बाजार में हलचल, HUL और Colgate पर रहेगी नजरColgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसाIIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असर

इस बार DM पर पड़ी Twitter की नजर, स्पैम से बचने के लिए बदल दिए नियम

Elon Musk की कंपनी Twitter ने बताया, 'हम डायरेक्ट मैसेज में स्पैम को कम करने के अपने प्रयास में कुछ बदलाव लागू करेंगे'

Last Updated- July 22, 2023 | 1:07 PM IST
This time DM looked at Twitter, Musk's company changed these rules to avoid spam

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) लगातार अपने सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने में लगा हुआ है। कंपनी कुछ ही दिन पहले अपने सब्सक्रिप्शन बेस को बढ़ाने के लिए क्रिएटर ऐड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम (Creator Ads Revenue Sharing program) आई थी, जिसके तहत क्रिएटर्स भी पैसा कमा सकते हैं। अब कंपनी फिर से एक नया नियम लेकर आई है और इस बार का नियम डेली लिमिट को लेकर है।

कंपनी की तरफ से इसबार लाया गया नियम डेली लिमिट पोस्ट या ट्वीट को लेकर नहीं, बल्कि डॉयरेक्ट मैसेज (DM) से है। अगर आप अभी तक लोगों से ट्विटर पर भी चैट करते हैं या मैसेज के जरिये बात करते थे तो अब ट्विटर नया नियम लेकर आ गया है।

Twitter ने बताया, ’21 जुलाई, 2023 से हम डायरेक्ट मैसेज में स्पैम को कम करने के अपने प्रयास में कुछ बदलाव लागू करेंगे। अनवेरिफाइड अकाउंट पर उनके द्वारा भेजे जा सकने वाले DM की संख्या की अब डेली लिमिट होगी।’ कंपनी ने कहा कि अगर आपको डेली लिमिट से बचना है तो सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। हालाांकि कंपनी ने ये नहीं बताया कि रोजाना कितमा मैसेज भेजा जा सकता है।

हाल ही में ट्विटर के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने मेटा का मजाक उड़ाते हुआ ट्विटर पर ट्वीट किया था और लिखा था- कॉपी कैट। बात इतनी थी कि Instagram के CEO एडम मोसेरी ने पोस्ट कर कह दिया था कि कंपनी ने Threads पर स्पैम अटैक से बचने के लिए डेली लिमिट लगा दी है।

अब बात उठती है कि मस्क ने जुकबबर्ग की कंपनी मेटा को ‘Copy Cat’ क्यों कहा? मस्क ने कॉपी कैट इसलिए कहा था क्योंकि कुछ ही दिन पहले ट्विटर के मालिक मस्क भी ट्विटर पर डेली लिमिट का नियम लेकर आए थे, जिसके तहत यूजर्स एक लिमिट तक ही डेली पोस्ट पढ़ सकते हैं। तर्क यह था कि इससे स्पैमिंग अटैक से बचा जा सकेगा।

बता दें कि जब ट्विटर यह नियम लेकर आया था तब थ्रेड लॉन्च होने ही वाला था। फिर इसी तर्ज पर मेटा भी थ्रेड के लिए डेली लिमिट लाने की बात कर दी। जिसका लक्ष्य स्पैम से बचना था।

First Published - July 22, 2023 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट