facebookmetapixel
नए प्रतिभूति बाजार कानून से सेबी की फंडिंग पर बढ़ सकती है चिंताStocks To Watch Today: आज बाजार में दिख सकती है हलचल! IRB से टाटा ग्रुप तक इन शेयरों पर रहेगी खास नजरडीपीडीपी अधिनियम के नियम लागू होने से भारत में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का परिदृश्य पूरी तरह बदलेगालाल किले में सजेगा अब ‘महाराजा’ का दरबार, एनजीएमए ने खोलीं दो नई कला दीर्घाएंपूर्वोत्तर में हुई है अभूतपूर्व वृद्धि, ₹4.48 लाख करोड़ के निवेश का संकल्प लिया गया: ज्योतिरादित्य सिंधियानिजी इक्विटी की रफ्तार से 2025 में विलय-अधिग्रहण गतिविधियों में रिकॉर्ड तेजी, खुली पेशकश 17 साल के हाई परसाल में दूसरी बार बढ़ा रेल यात्री किराया, सालाना 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त रेवेन्यू की उम्मीदबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: दिसंबर अंत में 90 प्रति डॉलर के करीब होगा रुपयाEditorial: जॉर्डन से ओमान तक, संबंधों को मजबूतीबजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फिर से जोर, निजी भागीदारी को मिले बढ़ावा

इस बार DM पर पड़ी Twitter की नजर, स्पैम से बचने के लिए बदल दिए नियम

Elon Musk की कंपनी Twitter ने बताया, 'हम डायरेक्ट मैसेज में स्पैम को कम करने के अपने प्रयास में कुछ बदलाव लागू करेंगे'

Last Updated- July 22, 2023 | 1:07 PM IST
This time DM looked at Twitter, Musk's company changed these rules to avoid spam

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) लगातार अपने सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने में लगा हुआ है। कंपनी कुछ ही दिन पहले अपने सब्सक्रिप्शन बेस को बढ़ाने के लिए क्रिएटर ऐड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम (Creator Ads Revenue Sharing program) आई थी, जिसके तहत क्रिएटर्स भी पैसा कमा सकते हैं। अब कंपनी फिर से एक नया नियम लेकर आई है और इस बार का नियम डेली लिमिट को लेकर है।

कंपनी की तरफ से इसबार लाया गया नियम डेली लिमिट पोस्ट या ट्वीट को लेकर नहीं, बल्कि डॉयरेक्ट मैसेज (DM) से है। अगर आप अभी तक लोगों से ट्विटर पर भी चैट करते हैं या मैसेज के जरिये बात करते थे तो अब ट्विटर नया नियम लेकर आ गया है।

Twitter ने बताया, ’21 जुलाई, 2023 से हम डायरेक्ट मैसेज में स्पैम को कम करने के अपने प्रयास में कुछ बदलाव लागू करेंगे। अनवेरिफाइड अकाउंट पर उनके द्वारा भेजे जा सकने वाले DM की संख्या की अब डेली लिमिट होगी।’ कंपनी ने कहा कि अगर आपको डेली लिमिट से बचना है तो सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। हालाांकि कंपनी ने ये नहीं बताया कि रोजाना कितमा मैसेज भेजा जा सकता है।

हाल ही में ट्विटर के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने मेटा का मजाक उड़ाते हुआ ट्विटर पर ट्वीट किया था और लिखा था- कॉपी कैट। बात इतनी थी कि Instagram के CEO एडम मोसेरी ने पोस्ट कर कह दिया था कि कंपनी ने Threads पर स्पैम अटैक से बचने के लिए डेली लिमिट लगा दी है।

अब बात उठती है कि मस्क ने जुकबबर्ग की कंपनी मेटा को ‘Copy Cat’ क्यों कहा? मस्क ने कॉपी कैट इसलिए कहा था क्योंकि कुछ ही दिन पहले ट्विटर के मालिक मस्क भी ट्विटर पर डेली लिमिट का नियम लेकर आए थे, जिसके तहत यूजर्स एक लिमिट तक ही डेली पोस्ट पढ़ सकते हैं। तर्क यह था कि इससे स्पैमिंग अटैक से बचा जा सकेगा।

बता दें कि जब ट्विटर यह नियम लेकर आया था तब थ्रेड लॉन्च होने ही वाला था। फिर इसी तर्ज पर मेटा भी थ्रेड के लिए डेली लिमिट लाने की बात कर दी। जिसका लक्ष्य स्पैम से बचना था।

First Published - July 22, 2023 | 12:05 PM IST

संबंधित पोस्ट