कंपनियां

THDCIL 8,800 करोड़ रुपये करेगी निवेश

THDCIL ने राजस्थान में 1,600 मेगावॉट पंप भंडारण परियोजनाओं के लिए 8,800 करोड़ रुपये निवेश का समझौता किया

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 02, 2024 | 10:39 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की टीएचडीसीआईएल ने 8,800 करोड़ रुपये निवेश से 1,600 मेगावॉट क्षमता वाली पंप भंडारण (पंप्ड स्टोरेज) परियोजनाएं स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता किया है।

इस बारे में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने कहा, ‘समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य बूंदी के बिसनपुरा और रामपुरा टोंक में 800 मेगावाट की दो पंप भंडारण परियोजनाओं (पीएसपी) का विकास करना है।

टीएचडीसीआईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर के विश्नोई ने कहा कि कुल 1,600 मेगावॉट क्षमता की पीएसपी पर 8,800 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘बिसनपुरा पीएसपी को गुढ़ा बांध से पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि रामपुरा पीएसपी मौजूदा बीसलपुर जलाशय से पानी इस्तेमाल करेगी।

First Published : October 2, 2024 | 10:39 PM IST