facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

TCS Q4 Results Today: आईटी कंपनी आज पेश करेगी मार्च तिमाही के नतीजे, सुस्ती या उछाल? जानें क्या हैं उम्मीदें

बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा ट्रैक किए गए एनालिस्ट्स का अनुमान है कि टीसीएस (TCS) का मार्च तिमाही में रेवेन्यू 1.51% घटकर ₹63,009.75 करोड़ रह सकता है।

Last Updated- April 10, 2025 | 9:33 AM IST
TCS

TCS Q4 Results Today: देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे आज यानी 10 अप्रैल को जारी होंगे। एनालिस्ट्स का मानना है कि इस तिमाही में TCS का प्रदर्शन सीमित रह सकता है। इसकी वजह सुस्ती और कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में धीमापन है।

टीसीएस संभावित राजस्व और मुनाफा

बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा ट्रैक किए गए एनालिस्ट्स का अनुमान है कि टीसीएस (TCS) का मार्च तिमाही में रेवेन्यू 1.51% घटकर ₹63,009.75 करोड़ रह सकता है। BSNL प्रोजेक्ट के धीमे पड़ने को प्रमुख कारण माना जा रहा है, हालांकि विकसित बाजारों (Developed Markets) में सुधार से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं, नेट प्रॉफिट में 1.31% की तिमाही वृद्धि संभव है, जो ₹12,541.9 करोड़ तक पहुंच सकता है।

पिछली तिमाही की तुलना

टीसीएस का Q3 FY24 में नेट प्रॉफिट ₹12,380 करोड़ था। वही राजस्व ₹63,973 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 5.6% की वृद्धि और तिमाही आधार पर 0.4% की गिरावट थी।

प्रमुख जोखिम

विश्लेषकों की नज़र कुछ अहम बिंदुओं पर रहेगी:

अमेरिकी बाजार की दिशा

विकसित देशों में प्रोजेक्ट्स की प्रगति

संभावित टैरिफ इम्पैक्ट्स

किसी भी प्रोजेक्ट की रद्दीकरण या देरी

TCS Q4 Results पर ब्रोकरेज हाउसेज़ की राय

HSBC

अनुमान: राजस्व ₹61,237 करोड़ (QoQ +2.1%)

शुद्ध लाभ: ₹12,434 करोड़ (QoQ +2%)

मार्जिन में मामूली सुधार की उम्मीद, लेकिन निवेश और प्रमोशंस से कुछ दबाव रह सकता है।

कोटक सिक्योरिटीज

अनुमान: राजस्व ₹64,963.9 करोड़ (QoQ +1.5%)

शुद्ध लाभ ₹12,663.6 करोड़ (QoQ +2.3%, YoY +1.6%)

BSNL से $30 मिलियन का राजस्व नुकसान।

डील वॉल्यूम $11 बिलियन रहने की उम्मीद, जो पिछले साल के $13.2 बिलियन से कम है।

नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज

अनुमान: CC रेवेन्यू में QoQ 0.2% की गिरावट

USD रेवेन्यू में 1% गिरावट संभव

अनुमानित राजस्व ₹61,237 करोड़ (QoQ +0.9%)

मार्जिन स्थिर रहने की उम्मीद

First Published - April 10, 2025 | 9:33 AM IST

संबंधित पोस्ट