सार्वजनिक क्षेत्र की तीन बिजली कंपनियों समेत देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) एनर्जी एक्सचेंज बनाने के लिए संयुक्त उपक्रम लगाने पर सहमत हो गई हैं।
इस नई बनने वाली कंपनी का नाम ‘नैशनल पावर एक्सचेंज लिमिटेड’ होगा और इसका दायरा राष्ट्रीय स्तर पर फैला होगा।
इस नई कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी (50.2 फीसदी) टीसीएस की होगी। जबकि एनटीपीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड और पीएफसी में से तीनों की बराबर-बराबर हिस्सेदारी (16.67 फीसदी)होगी।
