कंपनियां

Sun Pharma करेगी एंटीबे थेरेप्युटिक्स का अधिग्रहण

यह अधिग्रहण 7 मार्च, 2025 से पहले पूरा होने की उम्मीद है, जो ओनटारियो सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- January 16, 2025 | 10:51 PM IST

फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सन फार्मास्युटिकल ने ऐलान किया है कि उसकी सहायक कंपनी टारो फार्मास्युटिकल्स ने एंटीबे थेरेप्युटिक्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है। एंटीबे थेरेप्युटिक्स कनाडा के ओनटारियो की क्लीनिकल-चरण वाली बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है। यह अधिग्रहण 7 मार्च, 2025 से पहले पूरा होने की उम्मीद है, जो ओनटारियो सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

यह सौदा सन फार्मा के फार्मास्युटिकल और स्वास्थ्य सेवा पोर्टफोलियो का विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है, खास तौर पर दर्द और सूजन संबंधी उपचार क्षेत्र में। एंटीबे थेरेप्युटिक्स दर्द और सूजन को कम करने पर केंद्रित नई दवाओं के विकास में माहिर है। साल 2009 में स्थापित यह कंपनी वर्तमान में न्यायालय द्वारा नियुक्त ‘रिसीवरशिप’ के अधीन है और पिछले तीन साल से इसका कोई राजस्व नहीं है।

सन फार्मा ने कहा है कि यह अधिग्रहण नकद होगा। सौदा पूरा होने तक राशि का खुलासा नहीं किया जाएगा क्योंकि न्यायालय एंटीबे के विनिवेश की निगरानी कर रहा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘यह सौदा पूरा होने के बाद सन फार्मा शेयर बाजार को इस विषय में अवगत कराएगी।’

First Published : January 16, 2025 | 10:51 PM IST