चेन्नई आधारित खाने-पीने, किराना और दवा की खुदरा चेन चलाने वाली सुभिक्षा ने नासिक में अपने सभी 6 स्टोर को बंद कर किराए पर ली गई जमीन को वापस कर दिया है।
कंपनी ने 60 कर्मचारियों को भी निकाल दिया है। 2007 में सुभिक्षा ने इंदिरा नगर, गंगापुर, कनाडा कॉरनर, त्रिमूर्ति चौक, जेल रोड, और पंचवटी में 6 खुदरा दुकानें खोली थीं।
एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि आरंभ में दुकानें बहुत अच्छी चल रही थीं। पर जनवरी 2009 में व्यापार गिरने लगा, जिसकी वजह से सबसे पहले कंपनी को फल और सब्जियों का व्यापार बंद करना पड़ा।
