इलेक्ट्रानिक उत्पादों के दिग्गज जापान की सोनी कार्पोरेशन अपने यहां 8000 लोगों की छंटनी करेगी। यह आंकड़ा कंपनी के वैश्विक कर्मचारियों के मुकाबले पांच फीसदी है।
सोनी द्वारा लागत के खर्चें में कटौती के मद्देनजर यह फैसला लिया जा रहा है। इस फैसले से कंपनी को आशा है कि उसके इस निर्णय से 100 अरब येन (1.1 अरब डॉलर) बचाये जा सकते हैं।
कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 30 सितंबर 2008 तक के आंकडों के मुताबिक कंपनी में कार्यरत 1,60,000 कर्मचारियों में से 8000 लोगों की छंटनी की जायेगी। इसके अलावा कंपनी की योजना में मौसमी और अस्थायी तौर पर कार्यरत कर्मचारियों को भी बाहर का रास्ता दिखाये जाने के फैसले पर विचार किया जा रहा है।
इस छंटनी की योजना के बाद कंपनी इलेक्ट्रानिक बिजनेस में लाभ में सुधार लाने और कामकाज के तौर-तरीके को पहले से अधिक सक्षम बनाने पर जोर देगी। टेलीविजन बाजार में आ रही गिरावट के चलते सोनी ने स्लोवाकिया के नित्रा परियोजना में उत्पादन के लिए निवेश करने की योजना को भी फिलहाल टाल दिया है।
उल्लेखनीय है कि स्लोवाकिया के नित्रा परियोजना से ही सोनी के पूरे यूरोपीय बाजार में एलसीडी टेलीविजन की एसेम्बलिंग की जाती है।
